मूडीज ने वेदांत के प्रस्तावित वैश्विक बॉन्ड को बी3 रेटिंग दी | अदिति दिवेकर / मुंबई August 12, 2020 | | | | |
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वेदांत होल्डिंग्स मॉरिशस 2 लिमिटेड (वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड-वीआरएल की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई) द्वारा जारी किए जाने वाले प्रस्तावित डॉलर बॉन्ड के लिए बी3 रेटिंग दी है। रेटिंग पर यह नजरिया नकारात्मक है। वीआरएल अपनी हिस्सेदारी 50.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर और सूचीबद्घता समाप्त कर अपनी मुख्य परिचालन सहायक इकाई वेदांज लिमिटेड (वीडीएल) के संपूर्ण निजीकरण की प्रक्रिया में है।
मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी कौस्तुभ चौबल के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, 'प्रस्तावित बॉन्ड की रेटिंग उसी स्तर पर है जो वीआरएल द्वारा और वीआरएल की पूर्ण सहायक इकाई वेदांत रिसोर्सेज फाइनैंस 2 पीएलसी द्वारा जारी मौजूदा अनसिक्योर्ड बॉन्ड के लिए थी। इन अमेरिकी डॉलर बॉन्ड की रेटिंग कंपनी की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) के मुकाबले दो पायदान नीचे है।'
चौबल ने कहा, 'इसके अलावा, वीडीएल के निजीकरण से होल्डिंग कंपनी के लेनदारों (जो कानूनी और संरचनात्मक रूप से परिचालन कंपनियों के दावों के अधीन हैं) का जोखिम पूरी तरह से दूर नहीं होगा।' प्रस्तावित बॉन्ड वेदांत होल्डिंग्स मॉरिशस 2 लिमिटेड और वीएचएमएल के शेयरों के गिरवीं के स्वरूप में सुरक्षा से भी जुड़े होंगे। इन बॉन्ड की बिक्री से प्राप्त रकम वीडीएल में वीआरएल की हिस्सेदारी मौजूदा 50.1 प्रतिशत से बढ़ाने के एकमात्र उद्देश्य के लिए एस्क्रो में रखी जाएगी।
इस सौदे को दोनों कंपनियों के शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है अब इसे रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिये कीमत तलाश का इंतजार है। कीमत निर्धारण को लेकर वीआरएल लेनदेन करने और वीडीएल की सूचीबद्घता समाप्त करने का विकल्प बरकरार रखेगी। मूडीज का मानना है कि निजीकरण वीआरएल की जटिल समूह संरचना को आसान बनाने की दिशा में एक प्रमुख कदम है।
|