व्हाट्सऐप दिलाएगा जियो मार्ट से सामान | सुरजीत दास गुप्ता / August 06, 2020 | | | | |
फेसबुक हाल में व्हाट्सऐप और रिलायंस रिटेल के बीच हुई साझेदारी का ढांचा वैश्विक स्तर पर ई-कॉमर्स क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती है। फेसबुक के प्रबंध निदेशक एवं उपाध्यक्ष (भारत) अजित मोहन ने कहा कि व्हाट्सऐप और रिलायंस रिलायंस जियो के बीच हुई साझेदारी एक अनूठा प्रयोग है। उन्होंने कहा,'इस साझेदारी से उपभोक्ताओं और छोटे कारोबार दोनों को मदद मिलेगी। यह ढांचा भारत में भले ही तैयार हुआ है, लेकिन एक बार इसकी अहमियत साबित होने के बाद दुनिया के दूसरे बाजारों में भी से अपनाया जा सकता है।'
जियो प्लेटफॉम्र्स लिमिटेड में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 5.7 अरब डॉलर निवेश करने के अलावा व्हाट्सऐप ने रिलायंस रिटेल के साथ भी समझौता किया है। इस समझौते के तहत व्हाट्सऐप रिलासंस रिटेल के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ जाएगी। रिलायंस रिटेल ने अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियो मार्ट भी शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि व्हाट्सऐप रिलायंस रिटेल की ई-कॉमर्स इकाई जियो मार्ट के लिए एक चैैट इंटरफेस तैयार कर रही है।
इस इंटरफेस के जरिये उपभोक्ता किराना एवं अन्य उत्पादों के लिए ऑर्डर दे सकते हैं और इसके लिए उन्हें अलग से जियोमार्ट ऐप्लीकेशन भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इस तरह, एक ही बार में यह इंटरफेस जियोमार्ट को व्हाट्सऐप के देश में 40 करोड़ उपयोगकर्ताओं से जोड़ देगा। इससे जियोमार्ट को प्रतिस्पद्र्धी कंपनियों एमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने में मदद मिलेगी।
भारत पर विशेष जोर दिए जाने पर मोहन ने कहा कि उनकी कंपनी ने अब तक जितने उत्पाद उतारे हैं उनमें भारत उन देशों के पहले समूह में रहा है, जहां उनका (उत्पादों का) परीक्षण हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका एक उदाहरण बहुचर्चित 'इंस्टाग्राम रील्स' है, जिसके बार में लोगों का कहना है कि यह चीन के वीडियो साझा करने वाले ऐप टिकटॉक की जगह ले लेगी। इंस्टाग्राम रील्स में 15 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड किया जा सकता है।
टिकटॉक पर भारत में प्रतिबंध लगाने के बाद परीक्षण के लिए इंस्टाग्राम रील्स उतारने पर उठी चर्चाओं पर मोहन ने कहा, 'रील्स इंस्टाग्राम का 15 सेकंड का वीडियो साझा करने वाली सेवा है। भारत में इसकी शुरुआत का टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले से कोई लेना देना नहीं है। भारत में परीक्षण के लिए इसे उतारा गया था।'
मोहन ने कहा कि रील्स को शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं, इसलिए इसक प्रदर्शन के बारे में कोई ब्योरा देना जल्दबाजी होगी। हालांकि उन्होंने यह जरू र कहा कि इस समय इंस्टाग्राम पर एक तिहाई वीडियो पोस्ट आ रहे हैं। हालांकि रील्स के लिए भारत में अपना दबदबा बनाना आसान नहीं होगा। इस खंड में रोपोसा, एमएक्स टका टक, मित्रों, चिंगारी से उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है।
मोहन ने कहा कि उनकी नजर व्हाट्सऐप पे पर भी है, जिसके लिए जल्द ही अनुमति मिल सकती है। मोहन ने जोर देकर कहा कि फेसबुक किसी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी या ओटीटी चैनल नहीं है और सामग्री तैयार नहीं करती है। बकौल मोहन फेसबुक सोशल वीडियो पर ध्यान केंद्रित कर लोगों को एक दूसरे के करीब लाती है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व के लिए कंपनी विज्ञापन से प्राप्त होने वाली कमाई पर निर्भर रहेगी।
|