अयोध्या में बुधवार को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन के साथ श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण होगा। हालांकि महामारी के चलते कार्यक्रम में 175 अतिथियों को ही न्योता दिया गया है पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं तक प्रसाद के लड्डू पहुंचाए जाएंगे। मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद, चिदानंद मुनि, सुधीर दहिया,राजू स्वामी एकसाथ हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। ब्रह्मानंद स्वामी, सुरेश पटेल और रितेश डांडिया भी दूसरे हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे हैं। ये सभी कल राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक भूमिपूजन पर कल लड्डू का वितरण होगा। अयोध्या आए हुए अतिथियों, मठों, मंदिर व देश विदेश में लोगों को सवा लाख लड्डू का प्रसाद बांटा जाएगा। प्रसाद वितरण का काम महावीर मंदिर पटना की ओर से किया जाएगा। यह प्रसाद रघुपति लड्डू के नाम से वितरित होगा। इसके लिए पटना से जरूरी सामग्री अयोध्या भेजी गई थी। ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गाय के दूध का शुद्ध घी बेंगलूरु से आया है जबकि ऑस्ट्रेलिया से राजा ब्रैंड का बेसन आया है। प्रसाद के लिए केसर कश्मीर के पुलवामा से आया हुआ है तो इलायची, काजू और किशमिश केरल से मंगाया गया है। तिरुपति मंदिर के कारीगर लड्डू बनाने का काम कर रहे हैं। अयोध्या आने वाले हर अतिथि को चांदी का सिक्का मिलेगा, जिसमें राम दरबार और तीर्थ क्षेत्र का प्रतीक चिह्न होगा। भूमिपूजन में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को सिक्का मिलेगा। यह सिक्का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देगा। भूमि पूजन के लिए मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में निशान पूजन का कार्यक्रम हुआ। हनुमान जी की निशान पताका को राम जन्मभूमि परिसर में ले जाया जाएगा। तय कार्यकर्म के मुताबिक प्रधानमंत्री बुधवार को सिर्फ 10 मिनट हनुमानगढ़ी में रहेंगे, जहां उनके स्वास्थ्य के लिए पूजन कराया जाएगा। अयोध्या में कल भूमिपूजन के उत्सव के मद्देनजर मंगलवार से ही मथुरा, काशी और चित्रकूट में अखंड कीर्तन व रामायण पाठ शुरू कर दिया गया है। प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी मंगलवार से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हुआ है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में भी दीपावली मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री के आगमन व भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या की सड़कों पर सघन चेकिंग के साथ ही चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। अयोध्या आने वाली सभी गाडिय़ों को चेक किया जा रहा और बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी की सुरक्षा के लिए आईपीएस एपी सिंह को तैनात किया गया है।
