भारत में व्हाट्सऐप से लेनदेन की अपार संभावना | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु August 01, 2020 | | | | |
फेसबुक के मुख्य कार्याधिकारी मार्क जुकरबर्ग को यकीन है कि भारत में व्हाट्सऐप छोटे कारोबारियों को लेनदेन में खासी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर यह व्यवस्था सफल रही तो कंपनी इसे दूसरे देशों में भी आजमाएगी।
दूसरी तिमाही की आय पर विश्लेषकों के साथ चर्चा के दौरान जुकरबर्ग ने कहा, 'हम उन कारोबारियों के लिए ऐसा करना चाहते हैं। इसकी शुरुआत भुगतान सेवा आरंभ करने से होगी।'
उन्होंने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉम्र्स के साथ फेसबुक के समझौते का सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि पूरे भारत के हजारों छोटे कारोबारियों को व्हाट्सऐप पर जोड़ लिया जाएगा। उद्योग सूत्रों के मुताबिक भारत व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाजार है और यहां 40 करोड़ से ज्यादा लोग इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। जुकरबर्ग ने कहा, 'भारत में मौजूद संभावनाओं को लेकर हम खासे उत्साहित हैं। जियो के साथ मिलकर एक बार यह प्रयोग कामयाब हो गया तो हम भारत में और भी लोगों को इससे जोड़ेंगे और दूसरे देशों में भी ऐसा ही करेंगे। लेकिन भारत में निस्संदेह बहुत बड़ा मौका है।'
जियो प्लेटफॉम्र्स में जियो और ई-कॉमर्स उपक्रम जियोमार्ट शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में जियो प्लेटफॉम्र्स ने फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक और केकेआर जैसे निवेशकों से 20 अरब डॉलर जुटाए हैं। फेसबुक ने अप्रैल में कंपनी में 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया था। रिलायंस रिटेल के ऑनलाइन राशन बेचने वाले प्लेटफॉर्म जियोमार्ट ने जुलाई में ही ऐप स्टोर पर अपनी ऐप पेश की। जियोमार्ट का मकसद छोटे और मझोले शहरों तक अपनी सेवाएं पहुंचाकर जरूरी सामान की डिजिटल खरीदारी में इजाफा कराना चाहती है।
|