मिंत्रा ने दी पश्चिम एशिया में दस्तक | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु July 31, 2020 | | | | |
मिंत्रा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फैशन रिटेलर ने पश्चिम एशिया में दस्तक दी है और वहां मिंत्रा फैशन ब्रांड को लॉन्च किया है। बेंगलूरु की इस कंपनी ने उस क्षेत्र में रहने वाले लाखों फैशन प्रेमियों को भारतीय मूल के ब्रांडों की पेशकश करने के लिए प्रमुख क्षेत्रीय प्लेटफॉर्म नून डॉट कॉम और नामशी डॉट कॉम के साथ साझेदारी की है।
नून और नामशी दोनों एमार समूह का हिस्सा हैं जो संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी है। एमार समूह को बुर्ज खलीफा और दुबई मॉल के निर्माण के लिए जाना जाता है। नून विभिन्न उत्पाद श्रेणियों वाला एक हॉरिजेंटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। जबकि नामशी एक वर्टिकल प्लेटफॉर्म है जो मुख्य तौर पर प्रीमियम फैशन श्रेणी पर केंद्रित है। नून पर लॉन्च किए गए ब्रांडों में ड्रेसबेरी, मास्ट ऐंड हार्बर, मोडा रैपिडो, हेयर एंड नाउ, स्टोरी और एचआरएक्स शामिल हैं। इसी प्रकार नामशी प्लेटफॉर्म पर अगले कुछ सप्ताह में ड्रेसबेरी, मास्ट ऐंड हार्बर, रॉन्ग और एचआरएक्स जैसे ब्रांड दिखेंगे। इन ब्रांडों और स्टाइलों को क्षेत्रीय चलन एवं उपभोक्ताओं की पसंद के आधार पर चुना गया है।
मिंत्रा के सीईओ अमर नगरम ने कहा, 'ई-कॉमर्स के संदर्भ में पश्चिम एशिया फिलहाल उस स्थिति में जहां भारत 3-4 साल पहले था। वह करीब 8 अरब डॉलर का बाजार है जिसे अगले 3-4 वर्षों में बढ़कर करीब 28 अरब डॉलर होने का अनुमान है।' उन्होंने कहा, 'हम इस साझेदारी के जरिये अगले दो वर्षों में 5 गुना वृद्धि हासिल करना चाहते हैं।
मिंत्रा ब्रांडों को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने और अपने वैश्विक ग्राहक आधार में विस्तार के लिए नए बाजारों की तलाश जारी रखेगी।'
|