कॉग्निजेंट का राजस्व 2 फीसदी घटेगा | बीएस संवाददाता / बेंगलूरु July 31, 2020 | | | | |
आईटी सेवा कंपनी कॉग्निजेंट ने कहा है कि उसे 2020 के अपने राजस्व में 0.5 से 2 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है, हालांकि नैसडैक सूचीबद्घ इस कंपनी ने सालाना आधार पर साल की पहली छमाही में ऑर्डर बुकिंग में 14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। चूंकि दुनिया इस साल के शुरू से कोविड-19 महामारी से डरी हुई थी, इसलिए न्यूजर्सी में मुख्यालय वाली इस कंपनी ने भी इन्फोसिस और विप्रो जैसी अन्य बड़ी आईटी कंपनियों की तरह अपने राजस्व अनुमान को रद्द कर दिया।
30 जून 2020 को समाप्त तिमाही में कॉग्निजेंट का शुद्घ लाभ 50.9 करोड़ डॉलर के मुकाबले 29 प्रतिशत घटकर 36.1 करोड़ डॉलर रह गया जबकि तिमाही आधार पर इसमें 1.63 प्रतिशत की गिरावट आई। तिमाही के लिए राजस्व 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सालाना आधार पर 4 अरब डॉलर रहा। तिमाही आधार पर शुद्घ लाभ में 5.21 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। जून तिमाही में प्रमुख प्रतिस्पर्धी टीसीएस के राजस्व में 6.3 प्रतिशत की गिरावट, जबकि इन्फोसिस के राजस्व में 1.5 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 2 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हमारे सभी व्यावसायिक सेगमेंट का राजस्व कोविड-19 महामारी और अप्रैल के महीने में रैनसमवेयर हमले से प्रभावित हुआ। मई और जून में तिमाही आधार पर राजस्व तथा बुकिंग में सुधार आया, क्योंकि क्लाउड और एंटरप्राइज एप्लीकेशन सेवाओं, आईटी आधुनिकीकरण तथा डिजिटल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में ग्राहक मांग बढ़ी।' कॉग्निजेंट का परिचालन मार्जिन जून तिमाही में 320 आधार अंक तक घटकर सालाना आधार पर 11.7 प्रतिशत रह गया।
|