बीएस बातचीत बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन को दो ताजा घटनाक्रमों से बड़ी उम्मीदें है। पहला है रेमडिसिविर बनाने के लिए गिलीड के साथ कंपनी का स्वैच्दिक लाइसेंसिंग समझौता। दूसरा है कंपनी की नई बायोलॉजिक दवा आईटोलिजुमैब, जिसेभारत में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए मंजूरी मिली है। एक साक्षात्कार में बायोकॉन के कार्यकारी चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ ने समरीन अहमद को बताया कि दोनों दवाओं के लिए मांग काफी अच्छी रहेगी और कंपनी अपने परिचालन को फिर से सामान्य बनाकर इस मांगको पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश: आपका बायोलॉजिक्स व्यवसाय जून तिमाही में वृद्घि की राह पर लौटा है। कंपनी इसमें किस तरह से कामयाब रही? पिछली तिमाही चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि हमें मार्च में पहले लॉकडाउन का अचानक सामना करना पड़ा। हम तब लॉकडाउन के लिए तैयार नहीं थे। अप्रैल तक, हमने इसकी तैयारी शुरू की कि ऐसे हालात में किस तरह की रणनीति से मदद मिल सकती है।क्या आपके परिचालन पर कोविड-19 का प्रभाव अभी और समय तक बना रहेगा? फिलहाल, हम कोविड-पूर्व जैसे परिचालन में सफल हो गए हैं, और यदि कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो हम अब प्रभावित नहीं होंगे।आगामी तिमाहियों के लिए आरऐंडडी खर्च कैसा रहेगा? हम हमेशा आरऐंडडी खर्च बायोकॉन के शुद्घ राजस्व के करीब 10-11 प्रतिशत (सिनगेन को छोड़कर) पर रहने की उम्मीद रखते हैं। इस स्तर पर हम आरऐंडडी में निवेश करेंगे।क्या कंपनी आईटोलिजुमैब के अलावा, कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए किसी अन्य मोलीक्यूल पर काम कर रही है? आईटोलिजुमैब ऐसा उत्पाद है जिसके बारे में हमें लगा कि इसे फिर से तैयार किया जाना चाहिए। हमने महसूस किया कि यह ऐसी दवा है जो वास्तव में कोविड मरीजों के उपचार में योगदान देगी।इस दवा को कैसी प्रतिक्रिया मिली है? कंपनी उत्पादन किस तरह से बढ़ा रही है? हम मांग को पूरा नहीं कर सकते। उत्पादन बढऩे में कई महीने लगेंगे। यह एक बायोलॉजिक है, इसलिए उत्पादन बढ़ाने में समय लगेगा। लेकिन, अच्छी बात यह है कि हमारे पास इसके लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर है। इसलिए हमें अनुबंध निर्माण पर सोचने की जरूरत नहीं होगी।बायोकॉन की अमेरिकी भागीदार इक्विलियम भी आईटोलिजुमैब के चिकित्सकीय परीक्षण की योजना बना रही है। इससे किस तरह के अवसर पैदा होंगे? न सिर्फ कोविड-19 की वजह से इसकी अच्छी मांग रहेगी बल्कि यह साइटोकिन सिंड्रॉम के संदर्भ में भी कारगर है। यह सिंड्रॉम कई अन्य जटिल स्वास्थ्य परिस्थितियों में पाया जाता है। यह बायोकॉन के लिए ब्लॉकबस्टर अवसर होगी और हम परीक्षण की सफलता के आधार पर वैश्विक मांग पूरी करेंगे।
