भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई एयरटेल अफ्रीका ने जून 2020 तिमाही के लिए 5.7 करोड़ डॉलर का कर-बाद लाभ (पीएटी) दर्ज किया है। हालांकि कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंस्टैंट करेंसी के संदर्भ में 53.6 प्रतिशत कम है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 13.2 करोड़ डॉलर का पीएटी दर्ज किया था। कंस्टैंट करेंसी का मतलब वित्तीय विवरण में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को अलग रखने से है। एयरटेल अफ्रीका का शुद्घ कर्ज 342.5 करोड़ डॉलर है। सभी प्रमुख व्यवसाय सेगमेंट में कस्टैंट करेंसी के संदर्भ में कंपनी का राजस्व बढ़ा है। जहां वॉयस सेगमेंट के राजस्व में 2.2 प्रतिशत की तेजी आई, वहीं डेटा के लिए 35.7 और मोबाइल मनी के लिए राजस्व 26.3 प्रतिशत तक बढ़ा। जून तिमाही में कंपनी का कुज राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 85.1 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 79.6 करोड़ डॉलर था। एयरटेल अफ्रीका की उपस्थिति अफ्रीका के 14 देशों मुख्य तौर पर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी रघुनाथ मंडावा ने कहा, 'खासकर संक्रमण के दूसरे चरण की आशंका और सरकार द्वारा इस संदर्भ में उठाए जाने वाले कदमों के संदर्भ में परिदृश्य अनिश्चित बना हुआ है।' इन चुनौतीपूर्ण समय में, हमने ग्राहकों और व्यवसाय को बरकरार रखने के लिए सरकारों, नियामकों, भागीदारों, और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया। हमने बढ़ी मांग को ध्यान में रखकर अपना नेटवर्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।'
