रिलायंस रिटेल के बीटा ऑनलाइन कंज्यूमर ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जियोमार्ट के जियोमार्ट ऐप का आगाज गूगल प्ले स्टोर और ऐपल आईओएस ऐप स्टोर पर हुआ है। कंपनी ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड का आंकड़ा 10 लाख के पार निकल गया है। ऐप एनी के मुताबिक, शॉपिंग कैटिगरी में ऐपल ऐप स्टोर पर उसे दूसरी रैंकिंग मिली है जबकि गूगल प्ले स्टोर पर तीसरी रैंकिंग। ऐप की पेशकश के साथ जियोमार्ट अब उपभोक्ताओं के लिए सुलभ हो गया है। अब उपभोक्ताओं के पास यह एंड्रायड व आईओएस डिवाइस पर भी उपलब्ध हो गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि इस कदम से जियोमार्ट को अपनी प्रतिस्पर्धी फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से टक्कर लेने में मदद मिलेगी, जो अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी से किराना व स्थानीय दुकान ला रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई में जियो प्लेटफॉर्म में जियोमार्ट शामिल है और उसने तीन महीनों में फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक और केकेआर से 20 अरब डॉलर जुटाए हैं। 12 लाख करोड़ रुपये के खुदरा बाजार का सिर्फ 7 फीसदी ही ऑनलाइन है और ये कंपनियां बाकी 93 फीसदी पर आक्रामकता के साथ नजर बनाए हुए हैं। बीटा प्लेटफॉर्म जियोमार्ट डॉट कॉम को देश भर के करीब 200 शहरों में मार्च के आखिर में एक साथ पेश किया गया था। कंपनी ने कहा कि देश भर में जियोमार्ट प्लेटफॉर्म की विस्तृत उपलब्धता ने छोटे व मझोले शहरों में ऑनलाइन ऑर्डरिंग सर्विस के जरिए अनिवार्य वस्तुओं की डिजिटल शॉपिंग को बेहतर बना दिया है। यहां ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग और ग्रॉसरी, फल व सब्जियों के अलावा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी का पहली बार अनुभव पा रहे हैं। हाल में संपन्न सालाना आम बैठक के दौरान आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सूचित किया कि जियोमार्ट को देश भर से रोजाना 2.5 लाख ऑर्डर मिल रहे हैं और हर दिन इसकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। अंबानी ने कहा, जियोमार्ट अब भौगोलिक पहुंच और डिलिवरी की क्षमता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जियोमार्ट अपने ग्राहकोंं को सुविधा और शॉपिंग का उम्दा अनुभव मुहैया करा रही है। उन्होंने जियोमार्ट की महत्वाकांक्षी विस्तार योजना के बारे में जानकारी देते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा, ग्रॉसरी के अलावा हम जियोमार्ट का विस्तार आगामी दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फार्मा व हेल्थकेयर में करेंगे। आने वाले वर्षों में हम कई शहरों को कवर करेंगे। जियोमार्ट लगातार नए उत्पाद, फीचर, ब्रांड आदि जोड़ रही है। इसके उत्पादों की श्रेणियोंं में पर्सनल केयर, होम व किचन, पूजा की जरूरतें, बेबी केयर और ब्रांडेड फूड शामिल है। जियोमार्ट आवश्यक वस्तुओं की पेशकश आकर्षक कीमतों पर कर रही है और यहां सभी उत्पादों पर न्यूनतम 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। एजीएम में जियोमार्ट से संबंधित घोषणा के बाद गोल्डमैन सैक्स ने कहा है, हमारा मानना है कि फेसबुक के साथ आरआईएल की साझेदारी की वजह से कंपनी ऑनलाइन ग्रॉसरी में बाजार की अग्रणी बन सकती है और उसकी बाजार हिस्सेदारी साल 2024 तक 50 फीसदी से ज्यादा होगी।
