सोना 50 हजार रुपये के पार, चांदी भी चमकी | राजेश भयानी / मुंबई July 22, 2020 | | | | |
बीते कुछ समय से सोना और चांदी खूब चमक रहा है। भारत के हाजिर और वायदा बाजार में सोने और चांदी आज अहम बेंचमार्क स्तर को पार कर गए। मुंबई के जवेरी बाजार में सोना पहली बार 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार किया, वहीं चांदी भी 60,000 रुपये के ऊपर खुली। हालांकि कारोबार की समाप्ति पर दोनों बहुमूल्य धातुएं इस स्तर को बरकरार नहीं रख पाईं। वायदा बाजार में इसमें तेजी आई लेकिन बाद में मुनाफावसूली से कीमत थोड़ी कम हुई।
अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए यूरोपीय देशों के प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति जताने और अमेरिका में भी इस हफ्ते राहत पैकेज आने की संभावना से सोने की कीमतों में तेजी आई। यूरो के 18 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने से भी जिसों की कीमतों को बल मिला। अधिकांश केंद्रीय बैंकों की ओर से अपनी बैलेंस शीट बढ़ाने से सोने की मांग में तेजी आएगी, जिसका असर इसकी कीमत पर पड़ा है। अमेरिका-चीन के बीच तनातनी से भी कीमतों को सहारा मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में अगर थोड़ी गिरावट आती है, निवेशकों के लिए खरीदारी का वह अच्छा मौका हो सकता है, क्योंकि आगे इसकी कीमतों में और तेजी की संभावना है। एमसीएक्स पर सुबह के कारोबार में चांदी का सितंबर वायदा 61,280 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2012 के बाद का उच्च स्तर है। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के कारण इसमें 2,000 रुपये की कमी आई और अभी 60,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। अप्रैल 2011 में चांदी 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। मौजूदा तेजी से संकेत मिल रहा है कि चांदी के लिए यह स्तर ज्यादा दूर नहीं है।
सोने का अगस्त वायदा 50,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। बाद में यह थोड़ा फिसलकर 50,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स वायदा पर मार्च के निचले स्तर से सोने में करीब 30 फीसदी और चांदी में 80 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हाजिर बाजार में स्टैंडर्ड सोना आज 49,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सोना 50,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया था। चांदी भी हाजिर बाजार में 59,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। दिलचस्प है कि सोने-चांदी की कीमतों में ऐसे समय में उछाल देखी जा रही है जब इसकी मांग कम है। हालांकि कीमतों में तेजी से जौहरी खुश हैं क्योंकि उनके अनबिके माल के दाम भी बढ़े हैं। डब्ल्यूएचपी ज्वैलर्स के निदेशक आदित्य पीथे ने कहा, 'कोविड के कारण अभी सोने की मांग कम है लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे मांग में तेजी आएगी। कीमत बढऩे की वजह से लोग कम वजन वाले गहनों को पसंद कर सकते हैं।' रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, 'मध्यम अवधि में सोने के दाम में तेजी बनी रह सकती है और यह 51,200 से 54,500 के स्तर पर पहुंच सकता है।' मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल के सहायक निदेशक किशोर नार्ने ने कहा कि सोने में तेजी बड़ी रह सकती है और कीमतों में गिरावट आने पर निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए और मध्यम से दीर्घावधि में सोने का दाम 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
|