निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक का कर पूर्व लाभ जून तिमाही में 31.29 फीसदी घट गया, जिसकी वजह उच्च प्रावधान और लेखा के और ज्यादा संकीर्ण तरीके की ओर बढऩा है। बैंक का कर पूर्व लाभ 1,427.98 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,078.18 करोड़ रुपये रहा था। बैंंक ने चौथी तिमाही में 1,878.91 करोड़ रुपये का कर पूर्व नुकसान दर्ज किया था। बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 19 फीसदी घटकर 1,112.17 करोड़ रुपये रह गया। बैंंक ने कहा कि अगर लेखा मानक नहीं बदले गए होते तो तिमाही का कर पूर्व लाभ 1,626 करोड़ रुपये होता। बैंक की अन्य आय इस अवधि में घटकर 2,586.68 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,868.76 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 6,985 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,844 करोड़ रुपये रही थी। बैंंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.40 फीसदी रहा। बैंक का सकल एनपीए 4.72 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 5.25 फीसदी रहा था और चौथी तिमाही में 4.86 फीसदी। पहली तिमाही में बैंक का प्रावधान बढ़कर 4,416.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,814.58 करोड़ रुपये रहा था। कोविड संबंधी दबाव के लिए बैंक ने 6,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान भी किया है, जिसके तहत 915 करोड़ रुपये का प्रावधान इस तिमाही में किया गया।
