एमेजॉन के जरिये भारत से संचयी निर्यात 2 अरब डॉलर के पार | |
पीरजादा अबरार / बेंगलूरु 07 21, 2020 | | | | |
ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन ने कहा है कि एमेजॉन वैश्विक बिक्री कार्यक्रम में भारतीय विक्रेताओं की तरफ से संचयी निर्यात 2 अरब डॉलर के पार निकल गया। भारत दौरे पर एमेजॉन के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी जेफ बेजोस ने जनवरी में कहा था कि कंपनी साल 2025 तक भारत से संचयी निर्यात 10 अरब डॉलर पर पहुंचाना चाहती है, जिससे भारतीय कारोबारियों को दुनिया भर में ऑनलाइन बेचने में मदद मिलेगी और उनका कारोबार बढ़ेगा।
एमेजॉन की वैश्विक बिक्री के तहत 60,000 से ज्यादा भारतीय निर्यातक दुनिया भर के ग्राहकों को मेड इन इंडिया उत्पादों की बिक्री अमेरिका, ब्रिटेन और यूएई जैसे देशों में उसके 15 अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों के जरिए करते हैं। बिक्री वाले अन्य देश हैं कनाडा, मैक्सिको, जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, नीदरलैंड, तुर्की, ब्राजील, जापान, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर। साल 2019 में इस कार्यक्रम के तहत 800 से ज्यादा ऐसे विक्रेताओं ने ई-कॉमर्स निर्यात के जरिए 1-1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
एमेजॉन इंडिया के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा, हम एमेजॉन ग्लोबल सेलिंग में भारतीय एमएसएमई और ब्रांडों की तेज रफ्तार से उत्साहित हैं। एक अरब डॉलर के संचयी निर्यात के आंकड़ों तक पहुंचने में तीन साल लगे और अगले 18 महीने में संचयी निर्यात 2 अरब डॉलर के पार निकल गया। विशेषज्ञों ने कहा कि एमेजॉन अब ऐसी पहल से सरकार को सक्रियता से आकर्षित कर रही है। सोमवार को भूतल परिवहन व राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एमेजॉन इंडिया एक्सपोर्ट डाइजेस्ट 2020 का अनावरण किया।
इस मौके पर गडकरी ने कहा कि एमेजॉन के साथ मिलकर स्थानीय तौर पर उत्पादित सामान वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए मैं एमएसएमई को बधाई देना चाहूंगा।
|