फ्रांस की बिजली यूटिलिटी इलेट्रिसाइट डे फ्रांस (ईडीएफ) भारत में कम कार्बन उत्सर्जन के लिए स्थानीय नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप की मदद करेगी। कंपनी अपने वैश्विक कार्यक्रम ईडीएफ पल्स के तहत भारत में यह पहल करने जा रही है। इसके तहत एक प्रतियोगिता प्रारूप तैयार किया गया है और विजेता को वित्तीय सहायता एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाती है। ईडीएफ इंडिया के निदेशक हरमंजीत नेगी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा विजेता की पहुंच तकनीकी सहायता एवं विपणन से लेकर कारोबार विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कंपनी के विशेषज्ञों की मदद मिलने के अलावा उसकी पहुंच ईडीएफ के अनुसंधान एवं विकास में 16 आंतरिक क्रिएटिविटी लैब तक हो जाएगी। इसके तहत प्रथम पुरस्कार के लिए 20,000 डॉलर और दूसरे एवं तीसरे पुरस्कार के लिए 5,000 डॉलर दिए जाएंगे। ईडीएफ पल्स प्रतियोगिता नवंबर में पूरी हो जाएगी। ईडीएफ के आंतरिक इनक्यूबेटर ने 17 स्टार्टअप में करीब 6 करोड़ यूरो का निवेश किया है। कंपनी ब्रिटेन, ब्राजील और अफ्रीका में इसी तरह का कार्यक्रम चला रही है।
