मार्च तिमाही में अपनी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन के बाद एवेन्यू सुपरमाट्र्स की जून तिमाही सुस्त रही है, जिसकी वजह कोविड-19 महामारी है। डी-मार्ट के नाम से स्टोर की शृंखला चलाने वाली कंपनी का राजस्व जून तिमाही में 34 फीसदी फिसल गया।
गिरावट की मुख्य वजह अप्रैल में पड़ा प्रभाव है, जब उसके आधे स्टोर बंद रहे। हालांकि फैशन रिटेलरों की तुलना में एवेन्यू पर कम असर पड़ा क्योंकि उसका आधा राजस्व किराने से आता है जो आवश्यक वस्तुओं की सूची में है।
राजस्व के मोर्चे पर सकारात्मक चीजें डी-मार्ट रेडी से आई, जो उसका ऑनलाइन रिटेल उद्यम है। डी-मार्ट रेडी समेत सहायकों से राजस्व सालाना आधार पर 47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आने वाले समय में यह हालांकि बढ़ सकता है, लेकिन 1.2 फीसदी पर अभी यह राजस्व का मामूली हिस्सा है। उसके ज्यादातर स्टोर अब खुल गए हैं और मांग कोविड पूर्व के 80 फीसदी पर पहुंच गई है। लेकिन परिचालन पर थोड़ी पाबंदी और कुछ इलाकों में जारी लॉकडाउन से आने वाले समय में राजस्व की रफ्तार पर असर होगा।
राजस्व में तेज गिरावट इसलिए हुई क्योंकि ज्यादा वॉल्यूम व कम मार्जिन वाले कारोबार का उसके परिचालन लाभ पर गैर-आनुपातिक तौर पर बहुत ज्यादा असर पड़ा, जो सालाना आधार पर 81 फीसदी घटकर एक साल पहले के 600 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 118 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन लाभ मार्जिन करीब 730 आधार अंक घटकर 2.9 फीसदी रह गया क्योंकि कमजोर ऑपरेटिंग लिवरेज, कर्मचारी से जुड़े उच्च खर्च आदि से लाभ में कमी आई।
कर्मचारी व अन्य खर्च एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 22 से 28 फीसदी तक बढ़ा। वैल्यू रिटेल पर ध्यान और कम लागत वाले परिचालन को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज एवेन्यू सुपरमाट्र्स को लेकर सकारात्मक हैं, ऐसे में उसकी वित्त वर्ष 2021 की आय अनुमान के 132 गुने पर मूल्यांकन उसके ऊपरी स्तर पर है।