मूडीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील का परिदृश्य किया नकारात्मक | अदिति दिवेकर / मुंबई July 10, 2020 | | | | |
मूडीज इन्वेटर्स सर्विस ने आज सज्जन जिंदल की अगुआई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का परिदृश्य संशोधित कर नकारात्मक कर दिया जबकि पहले उसे समीक्षा का दायरे में रखा गया था। ये चीजें कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों से घटते क्रेडिट प्रोफाइल को प्रतिबिंबित करता है।
एजेंसी ने उपाध्यक्ष कौस्तुभ चौबाल के हवाले से कहा है, हमारा मानना है कि कंपनी का वित्तीय मैट्रिक्स मार्च 2021 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में रिकवर होगा।
चौबाल ने कहा, हालांकि जेएसडब्ल्यू का लिवरेज व कवरेज उस समय तक कमजोर बना रहेगा और नकारात्मक परिदृश्य डाउनग्रेड का संकेत देता है, अगर स्टील कंपनी में सुधार न हो क्योंकि अभी हमें लग रहा है कि अगर कंपनी के वित्तीय मानकोंं में उम्मीद से कम सुधार हुआ तो ऐसा ही होगा।
मूडीज को उम्मीद है कि जेएसडब्ल्यू का लिवरेज वित्त वर्ष 2021 के आखिर तक अनुमानित तौर पर 6.4 गुना होगा, जो एक साल पहले 6 गुना था और यह 4.5 गुने के डाउनग्रेड के पार टिका रहेगा, जो कंपनी के लिए बीए1 सीएफआर का संकेत होगा। हालांकि जेएसडब्ल्यू अपना मैट्रिक्स वित्त वर्ष 2023 तक उचित स्तर पर बहाल कर देगी क्योंंकि उसका बिजनेस प्रोफाइल मबजूत है, ब्रांड में मजबूती है और तकनीकी क्षमता उपलब्ध है, जिससे कंपनी को औसत लाभ से ऊपर बने रहने में मदद मिलेगी।
|