एमएफ यूनिट पर कर्ज देने की हो रही तैयारी | जश कृपलानी / मुंबई July 10, 2020 | | | | |
म्युचुअल फंड (एमएफ) प्लेटफॉर्म और वितरक अल्पावधि आपात नकदी तलाशने, लेकिन दीर्घावधि लक्ष्य को ध्यान में रखकर लगाए गए पैसे को बीच में नहीं निकालने वाले निवेशकों को एमएफ यूनिट पर ऋण मुहैया कराने की योजना बना रहे हैं।
ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म कुबेर डॉट इन के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी गौरव रस्तोगी ने कहा, 'इस ऋण सुविधा से निवेशकों को अल्पावधि पूंजी की जरूरत पूरी करने में मदद मिल सकेगी, जैसे उनके व्यवसायों में अस्थायी तौर पर नकदी की किल्लत या ऐसे निवेशकों को मदद मिलेगी जो उम्मीद कर रहे हैं कि बाजार में तेजी आएगी, लेकिन वे मौजूदा हालात में बाहर निकलना नहीं चाहते।'
रस्तोगी का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच इस सुविधा को हाल में अच्छी लोकप्रियता मिली है। निवेशक इस तरह के ऋण 9-10 प्रतिशत ब्याज दर पर ले सकते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अस्थायी तौर पर कार्यशील पूंजी संबंधित चुनौतियों का सामना करने वाले छोटे व्यवसायी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि असुरक्षित ऋणों के लिए ब्याज दरें अक्सर 15-20 प्रतिशत के दायरे में होती हैं। हाल में, आईसीआईसीआई बैंक ने भी एमएफ यूनिट पर ऋण देने के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की है। कुछ बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को इस तरह के ऋण मुहैया करा रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों में, जीरोधा भी प्रतिभूतियों पर ऋण सुविधा मुहैया कराने की योजना बना रही है, जिसमें एमएफ यूनिट पर उधारी शामिल होगी।
|