राणा कपूर की 2,800 करोड़ की संपत्ति जब्त | श्रीमी चौधरी / नई दिल्ली July 09, 2020 | | | | |
येस बैंक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने येस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर और दीवान हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़ी भारत और विदेश में स्थित 2,800 करोड़ रुपये की संपत्तियां अनंतिम रूप से जब्त कर ली है।
इन संपत्तियों में राणा कपूर का दिल्ली में 40, अमृता शेरगिल मार्ग स्थित बंगला (685 करोड़ रुपये का), खुर्शीदाबाद में कुंबाला हिल्स पर स्थित एक स्वतंत्र आवासीय भवन, नापेसियन रोड पर स्थित 3 डूप्लेक्स फ्लैट, नरीमन प्वाइंट स्थित एक एनसीपीए, इंडिया बुल्स ब्लू, वर्ली में 8 फ्लैट शामिल हैं। ईडी के मुताबिक राणा कपूर और उनसे जुड़ी इकाइयों की जब्त संपत्तियों की कीमत बाजार भाव के मुताबिक 1,400 करोड़ रुपये है।
इस मामले में एक और जब्ती का आदेश डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल वधावन और धीरज वधावन की ऑस्ट्रेलिया स्थित जमीन व मुंबई और महाराष्ट्र के उपनगरीय इलाके में कुछ संपत्तियों के लिए जारी हुआ है, जो 1,411.9 करोड़ रुपये की हैं। साथ ही न्यूयॉर्क में एक फ्लैट और लंदन में 2 फ्लैट शामिल हैं।
वधानव की भारत की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जिनमें खार (पश्चिम) में 12 फ्लैट, पुणे और मुलशी में 2 जमीनें, 5 लग्जरी वाहन और 344 बैंक खाते शामिल हैं।
ईडी के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जब्ती का यह पहला आदेश है, जब एजेंसी ने विदेश की संपत्तियां जब्त की हैं।
भारत में संपत्तियों के अलावा जांच एजेंसी ने पाया है कि कपूर की कंपनी डॉइट क्रिएशन जेरसी लिमिटेड, जिसमें 83 करोड़ रुपये निवेश हुआ है, और लंदन में 77 साउथ ऑडली स्ट्रीट लंदन सहित 3 संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत 1.15 करोड़ ब्रिटिश पाउंड है। साथ ही एक और आवासीय संपत्ति भी है। सूत्रों ने कहा कि कुछ और जब्ती आने वाले सप्ताहों में हो सकती है। इसके पहले महानिदेशालय ने कपूर की विभिन्न कंपनियों के 115 करोड़ रुपये बैंक जमा जब्त किया था। साथ ही 22.87 करोड़ रुपये का आभूषण भी जब्त किया गया था। एजेंसी ने 12.58 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें भी जब्त की हैं, जो वधावन परिवार की है। ईडी ने आरोप लगाया है कि येस बैंक के उनके कार्यकाल के दौरान कर्ज देने के एवज में कपूर ने लाभ प्राप्त किया है। ईडी ने कुछ संपत्तियों की सूची तैयार की है, जिसका प्रबंधन व मालिकाना कपूर परिवार के पास है ।
|