पूंजीगत खर्च, मॉडल लाने की योजना में कोई बदलाव नहीं: किया मोटर्स | टीई नरसिम्हन / चेन्नई July 09, 2020 | | | | |
किया मोटर्स के नए मॉडल उतारने अथवा पूंजीगत खर्च संबंधी योजनाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी ने यह खुलासा ऐसे समय में किया है जब कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण कई प्रमुख वाहन कंपनियों ने अपनी निवेश योजनाओं को फिलहाल टाल दिया है।
कंपनी ने कहा है कि वह भारत में अपने तीसरे मॉडल को आगामी त्योहारी सीजन में उतारेगी। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी 'सोनेट' यूटिलिटी व्हीकल श्रेणी में कंपनी की स्थिति सुदृढ़ करेगी। भारत में किया मोटर्स मुख्य तौर पर एसयूवी श्रेणी पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
किया मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) मनोहर भट्ट ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ महीने का समय वाहन उद्योग के लिए परीक्षा की घड़ी रही और वह सीखने का भी वक्त रहा। इसके अलावा दैनिक आवाजाही के लिए परिवहन के प्रकार के संदर्भ में लोगों की धारणा भी बदल रही है। भट्ट ने कहा, 'भारत के लोग सामाजिक दूरी को बनाए रखने और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कारणों से दैनिक आवाजाही के लिए सार्वजनिक परिवहन के बजाय व्यक्तिगत वाहनों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दे रहे हैं। हालांकि जमीनी स्तर पर इस बदलाव को दिखने में थोड़ा वक्त लगेगा।' उन्होंने कहा, 'सरकार को सीमित अवधि के लिए ग्राहकों को फायदा देने उद्देश्य से नई कारों की खरीद पर कर/जीएसटी की दरें घटाने पर विचार करना चाहिए। इस प्रकार करों में की गई कटौती पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक प्रोत्साहन होगा और इससे हम यात्री वाहनों की बिक्री में बढ़त देख सकते हैं।'
मांग में सुधार के बारे में उन्होंने कहा, 'फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि बाजार की स्थिति कब तक सामान्य हो जाएगी। हालांकि उसमें धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है क्योंकि 94 फीसदी ग्राहक टच पॉइंट अब परिचालन में हैं।' तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी भारत में अपने तीसरे मॉडल कॉम्पैक्ट एसयूवी 'सोनेट' को त्योहारी सीजन के दौरान यानी अगस्त से अक्टूबर 2020 के दौरान बाजार में उतारेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल नए मॉडल को उतारने अथवा पूंजीगत खर्च संबंधी कंपनी की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सेल्टोस की ही तरह सोनेट एक वैश्विक एसयूवी मॉडल होगी जो वैश्विक खरीदारों के लिए भारत में बनी होगी। किया अब यूटिलिटी व्हीकल पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी क्योंकि यह श्रेणी भारतीय बाजार में सबसे अधिक आकर्षक श्रेणी के तौर पर उभरी है। यात्री वाहनों की कुल बिक्री में इस श्रेणी का योगदान फिलहाल 35 फीसदी से अधिक है। सेल्टोस ने 2019 में लॉन्च के बाद महज चार महीनों के भीतर एक कीर्तिमान स्थापित किया था क्योंकि उसने करीब 39 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली थी जो जनवरी से मई 2020 के दौरान बढ़कर 56 फीसदी तक पहुंच गई थी।
|