फ्यूचर जेनराली के कर्मियों का वेतन बढ़ेगा | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली July 07, 2020 | | | | |
कोरोनावायरस महामारी से जहां करीब-करीब सभी कंपनियों के कारोबार को झटका लगा है, कर्मियों की छंटनी हुई है और वेतन कटौती सामान्य बात हो गई है, वहीं निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने कहा है कि वह ऐसे अनिश्चित वक्त में कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकालेगी। कंपनी ने इतने अवरोध के बावजूद कर्मियों की पदोन्नति, सालाना वेतन बढ़ोतरी और वेरिएबल पे के भुगतान की घोषणा की है।
इसके अलावा कंपनी ने योजना और कर्मचारियों की नियुक्ति करने की है, जो कारोबारी जरूरत पर निर्भर करेगा। लॉकडाउन की अवधि में कंपनी ने अलग-अलग स्तर के 70 कर्मचारियों की नियुक्ति की और मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी योजना और नियुक्ति की है।
फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनूप राउ ने कहा, हमने सुनिश्चित किया है कि हमारे सभी कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी, बोनस आदि समय पर मिल जाए। अब हमारे कर्मचारियों व पार्टनरों को अपने जीवन में निश्चितता व स्थिरता की दरकार है। हमने अपना संगठन लंबी अवधि के लिहाज से तैयार किया है और हमारे पास अनिश्चितता से निपटने के लिए साधन है। फंडामेंटल के लिहाज से हमारी कंपनी मजबूत है और मार्केटप्लेस की नई वास्तविकता का प्रत्युत्तर देने की क्षमता है। लॉकडाउन की अवधि में कर्मचारियों के वेलनेस आदि पर बीमा कंपनी ने कई कदम उठाए। कंपनी ने कहा, कंपनी ने कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए गोपनीय काउंसिलिंग हेल्पलाइन जारी किया है ताकि महामारी से पैदा होने वाली समस्या मसलन व्यग्रता, दबाव, काम और जीवन के बीच संतुलन बिठाने आदि से निपटने में मदद की जा सके।
|