देसी ऐप का बढ़ रहा कारवां | सुरजीत दास गुप्ता / July 05, 2020 | | | | |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाले भारतीय ऐप विकसित करने एवं उन्हें बढ़ावा देने के लिए 'डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज' शुरू किया और माना जा रहा है कि यह रणनीति पहले से ही अपने परिणाम दिखाने शुरू कर रही है। भारत ने 29 जून को टिकटॉक, हेलो, यूसी ब्राउजर, शेयरइट जैसे 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था और हालिया घोषणा इस कदम से उपजे स्थान को भरने के पूरक के तौर पर माना जा रहा है। भारतीय उपभोक्ताओं को अब 'मेक इन इंडिया' विकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में पिछले सप्ताह से भारतीय ऐप के डाउनलोड की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) चीनी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए दो ऐप लेकर आई है तथा डाउनलोड की संख्या में भारी उछाल के साथ इस स्वदेशी लहर का सबसे ज्यादा फायदा उठा रही है। पहले जियो ब्राउजर चीनी ऐप यूसी ब्राउजर से प्रतिस्पर्धा करता था और फाइल साझा करने वाला जियो स्विच इस मैदान में चीनी ऐप शेयरइट के साथ टक्कर ले रहा था। लेकिन आंकड़ों के मुताबिक चीन का ऐप जियो स्विच से हमेशा आगे ही रहा।
गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के आधार पर ऐप ऐनी द्वारा जारी रैंकिंग में ऐप्लिकेशन श्रेणी में सबसे लोकप्रिय ऐप की सूची में 139 रैंक पर तथा टूल श्रेणी में 14वें स्थान पर आने के बाद इसके स्थान में तेजी दर्ज की गई। एक सप्ताह से भी कम समय में 4 जुलाई को ऐप को ऐप्लिकेशन श्रेणी में 54वें स्थान पर तथा टूल श्रेणी में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। जियो ब्राउजर ने भी इस दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 29 जून को इसे ऐप्लिकेशन श्रेणी में 199वें तथा संचार श्रेणी में 14 वें स्थान पर रखा गया था। लेकिन यूसी ब्राउजर पर प्रतिबंध के बाद 4 जुलाई को इसने जारी रैंकिंग में ऐप्लिकेशन श्रेणी में 85वें स्थान पर तथा संचार श्रेणी में 7वें स्थान पर आ गया।
प्रधानमंत्री ने देसी ऐप विकसित करने पर जोर दिया है। टिकटॉक की तर्ज पर वीडियो बनाने तथा साझा करने वाले ऐप शुरू करने वाली छोटी भारतीय कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर तेजी से उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं। ऐप ऐनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4 जुलाई को गूगल प्ले स्टोर पर सभी श्रेणियों में सबसे अधिक डाउनलोड किए गए छह ऐप में से चार ऐप 'मेड इन इंडिया' अभियान के तहत विकसित किए गए हैं और सभी टिकटॉक पर भारत में प्रतिबंध के विकल्प के तौर पर लाए गए हैं। इन चार ऐप में 014 में लॉन्च रोपोसो, चिंगारी, शेयरचैट तथा हाल ही में (18 अप्रैल) लॉन्च मित्रों ऐप शामिल है। अमेरिका स्थित स्नैपचैट ने एक बार फिर वापसी की और 19वें स्थान पर रहा।
चीनी ऐप पर प्रतिबंध के कुछ दिनों के भीतर ही इन ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। रोपोसो 20 जून को पेकिंग ऑर्डर में 114वें स्थान पर था लेकिन भारत-चीन सीमा विवाद के बाद चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगने के कारण 29 जून को यह 29वें स्थान पर आ गया।
प्रतिबंध के दिन शेयरचैट रैंकिंग में 75 वें स्थान पर था, लेकिन कुछ ही दिनों में छठे स्थान पर आ गया। चिंगारी की कहानी भी ऐसी ही है यह दूसरे स्थान पर आ गया है। विवादों के चलते गूगल प्ले स्टोर से अस्थायी तौर पर हटाए जाने तथा स्वामित्व के सवालों के बीच अपने लॉन्च होने के तीन मीहनों के भीतर मित्रों ऐप ने तेज रफ्तार पकड़ी और लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया। ज़ी जैसी कुछ कंपनियों ने वीडियो साझा करने के क्षेत्र में कदम रखा है और कंपनी ने हिप्पी को लॉन्च किया है।
|