ओएनजीसी को बड़ा नुकसान | एजेंसियां / July 01, 2020 | | | | |
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने पहली बार तिमाही नुकसान दर्ज किया है। कंपनी को परिसंपत्ति कीमतों में आई गिरावट की वजह से इस दबाव का सामना करना पड़ा है। भारत की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक ने जनवरी-मार्च तिमाही में 3,098 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले उसे 4,240 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने कहा कि ओएनजीसी को 2019-20 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वैल्यू में गिरावट (लागत की तुलना में) से संबंधित 4,899 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया।
इसी वजह से कंपनी का वित्त वर्ष 2020 का शुद्घ लाभ आधा घटकर करीब 13,445 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले 26,765 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में राजस्व एक साल पहले के 26,759 करोड़ रुपये से घटकर 21,456 करोड़ रुपये रह गया। शंकर ने कहा, 'ओएनजीसी पर कोविड-19 प्रभाव करीब 4,900 करोड़ रुपये तक पड़ा, क्योंकि मांग घटने से तेल कीमतों में गिरावट आई।' मार्च में वैश्विक तेल कीमतें लगभग 50 प्रतिशत घटकर 32.4 डॉलर प्रति बैरल रह गई थीं।
ओएनजीसी के निदेशक (वित्त) सुभाष कुमार ने कहा ओिएनजीसी ने सरकार से प्राकृतिक गैस कीमतों को स्वतंत्र बनाए जाने का अनुरोध किया है।
|