नोएडा में बड़ा परिसर बनाएगी माइक्रोसॉफ्ट | वीरेंद्र सिंह रावत / लखनऊ July 01, 2020 | | | | |
अमेरिका की तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तर भारत में अपना बड़ा परिसर स्थापित करने के लिए नोएडा को चुना है। माइक्रोसॉफ्ट का नोएडा परिसर की क्षमता 4,000 लोगों की होगी, जो हैदराबाद और बेंगलूरु के बाद तीसरा परिसर होगा, जिनकी क्षमता क्रमश: 5,000 और 2,000 पेशेवरों की है।
एक वर्चुअल बैठक के दौरान माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) और निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को कंपनी के फैसले के बारे में जानकारी दी। सिंह ने आज बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, 'इस परियोजना से कई क्षेत्रों पर व्यापक असर पड़ेगा, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट बड़ी वैश्विक कंपनियों में से एक है।' उन्होंने कहा कि नोएडा में पहले से ही टीसीएस, विप्रो आदि जैसी प्रमुख कंपनियां मौजूद हैं।
|