कैलेंडर वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में भारत के 7 प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री और नई पेशकश में रिकॉर्ड गिरावट आई है। आवास की बिक्री पिछले साल की 2019 की दूसरी तिमाही के 68,000 मकानों की तुलना में 81 प्रतिशत गिरकर 2020 की दूसरी तिमाही में महज 12,720 रह गई है। एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही नए मकानों की पेशकश में भी इस दौरान 98 प्रतिशत की कमी आई है। इस तिमाही में बमुश्किल 1,390 मकान लॉन्च किए गए हैं। नई पेशकश सिर्फ 4 परियोजनाओं के माध्यम से हुई है, जिनमें 2 बेंगलूरु में और कोलकाता व पुणे में 1-1 हैं। अगर तिमाही के आधार पर देखें तो मकानों की बिक्री में 2020 की पहली तिमाही की तुलना में 2020 की दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत गिरावट आई है, जबकि इस दौरान नई पेशकश 97 प्रतिशत कम हुई है। दिलचस्प है कि नई पेशकश सीमित होने की वजह से पुराने बगैर बिके मकानों की संख्या इन शहरों में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत कम हुई है। यह 2019 की दूसरी तिमाही के 6.34 लाख मकान की तुलना में 2020 की दूसरी तिमाही में घटकर महज 6 लाख के आसपास रह गई है। एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, 'लॉकडाउन को देखते हुए नई पेशकश और मकानों की बिक्री में भारी गिरावट की पहले से उम्मीद थी।'
