राजधानी में बजट होटलों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था दिल्ली होटल ऐंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने कहा है उनके दरवाजे सभी चीनी नागरिकों के लिए बंद रहेंगे। हालांकि, कोविड-19 महामारी की वजह से दिल्ली में होटल वैसे भी बंद हैं। सोसिएशन ने कहा कि वह अपने परिसरों में चीन के सामान के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा रही है। एसोसिएशन दिल्ली में 3,500 रुपये वाले कमरे के होटलों का प्रतिनिधित्व करती है। उसका कहना है कि यह दूसरे राज्यों के होटल संगठनों से भी गुजारिश करेगी कि भारत के सैनिकों पर चीन के बार-बार हमले करने की वजह से वे किसी चीनी नागरिक को कमरा न दें। संगठन की योजना है कि चीन के नागरिकों का बहिष्कार करने वाले होटलों को स्टार रेटिंग देने की योजना भी है। हालांकि एक प्रमुख पांच सितारा होटल के अधिकारी का कहना है कि जब तक होटलों को मेहमानों के लिए नहीं खोला जाता है तब तक इस तरह की घोषणा का कोई अर्थ नहीं है। उनका कहना है कि जब होटल बंद हैं तब इस तरह की घोषणाएं एक खोखले वादे की तरह नजर आती हैं।
