केनरा बैंक को 3,334.5 करोड़ रुपये का घाटा | अभिजित लेले / मुंबई June 25, 2020 | | | | |
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने मार्च 2020 में समाप्त चौथी तिमाही में 3,334.5 करोड़ रुपये का कर-पूर्व नुकसान दर्ज किया है। बैंक को शुद्घ ब्याज आय में गिरावट और कर्मचारी लागत में वृद्घि की वजह से इस नुकसान का सामना करना पड़ा है।
बैंक ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 2,550 करोड़ रुपये का कर-पूर्व नुकसान दर्ज किया था। बेंगलूरु स्थित बैंक ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 551.5 करोड़ रुपये के शुद्घ नुकसान की तुलना में वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 3,259.3 करोड़ रुपये का शुद्घ नुकसान दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2020 के लिए बैंक ने 2,235.7 करोड़ रुपये का शुद्घ नुकसान दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2019 में उसे 347 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ हासिल हुआ था। ये आंकड़े बैंक के प्रमुख प्रदर्शन पर आधारित हैं और इनमें सिंडिकेट बैंक के आंकड़े शामिल नहीं हैं जिसका 1 अप्रैल 2020 को उसके साथ विलय हुआ है।
केनरा बैंक का शेयर बीएसई पर 3.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान फंसे कर्ज के एवज में 5,375.38 करोड़ रुपये का भारी भरकम प्रावधान करना पड़ा। हालांकि, पिछले साल भी इसी अवधि में बैंक ने 5,523.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। समीक्षाधीन अवधि के लिए उसकी शुद्घ ब्याज आय 9.35 प्रतिशत तक घटकर 3,319 करोड़ रुपये रह गई। शुल्क, कमीशन समेत अन्य आय चौथी तिमाही में 18.83 प्रतिशत बढ़कर 2,175 करोड़ रुपये पर रही।
चौथी तिमाही में केनरा बैंक के लिए कर्मचारी लागत बढ़कर 2,175.2 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2019 की समान तिमाही में 1,146.9 करोड़ रुपये थी। प्रावधान और आकस्मिक खर्च चौथी तिमाही में 5,375.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2019 की समान तिमाही के 5,523.5 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) मार्च 2020 के अंत में सुधरकर 75.86 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2019 में 66.13 प्रतिशत था।
|