सिंगापुर के डीबीएस बैंक की भारतीय इकाई डीबीएस बैंक इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में छह गुने की बढ़ोतरी के साथ 111 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2019 में 14 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का राजस्व इस अवधि में 24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2019 में 1,165 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने एक बयान में कहा, चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद बैंक की उधारी छह फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19,131 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल 18,108 करोड़ रुपये रही थी। शाखा से डीबीएस बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में तब्दील होने के बाद यह बैंक के परिचालन का पहला साल है। बैंक की कुल जमाएं पांच फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च, 2020 में 35,652 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वर्ष 33,828 करोड़ रुपये रही थी। चालू व बचत खाते का योगदान इन जमाओं में वित्त वर्ष में बढ़कर 19 फीसदी हो गया।
