एक फीसदी उछलकर नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना | दिलीप कुमार झा / मुंबई June 23, 2020 | | | | |
सोने की कीमतें सोमवार को एक फीसदी की उछाल के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गई क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामले और भूराजनैतिक तनाव गहराने के साथ सुरक्षित निवेश के ठिकाने के तौर पर सोने की अहमियत बढ़ी और ये चीजें वैश्विक अर्थव्यवस्था की बढ़त की चिंता के बीच देखने को मिली।
मुंबई के जवेरी बाजार में स्टैंडर्ड गोल्ड में तेजी जारी रही और यह 48,107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, लेकिन 47,937 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सुबह में 49,061 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा, लेकिन सोमवार को अंत में 48,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
इक्विटी, रियल एस्टेट और अन्य परिसंपत्ति वर्ग में अनिश्चितता को देखते हुए सोना निवेशकों के लिए पसंदीदा बन गया है। कोविड के बढ़ते मामलों ने जोखिम वाली परिसंपत्तियों को लेकर निवेशकों का नजरिया बदला है और इस पर वैश्विक आर्थिक रिकवरी में देरी का असर भी पड़ा है। ट्रेडरों का अनुमान है कि हर दिन वैश्विक स्तर पर करीब 2 लाख मामले आने के बावजूद कोविड के मामलों का दूसरा दौर आना बाकी है, ऐसे में वैश्विक अर्थव्यवस्था थम जाएगी। जून में सोने व चांदी में क्रमश: 2.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
सोने की कीमतों में सोमवार को तेजी जारी रही क्योंकि दुनिया भर में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यूएस फेडरल रिजर्व के अधिकारियोंं की तरफ से दी गई चेतावनी ने भी सोने की कीमतोंं को सहारा दिया क्योंकि उन्होंंने संकेत दिया कि आर्थिक रिकवरी मेंं उम्मीद से ज्यादा समय लगेगा। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने दी।
भारत और चीन के बीच जारी संघर्ष, चीन का व्यापार युद्ध और अमेरिका मेंं होने वाले चुनाव ने वैश्विक वित्तीय व्यवस्था की अनिश्चितता बढ़ाई है और सोने के सुरक्षित ठिकाने की अपील में इजाफा किया है।
लंदन के हाजिर बाजार में सोना 1747 डॉलर प्रति आउंस पर मजबूत रहा और उससे पहले सुबह के कारोबार में इसकी ट्रेडिंग 1750 डॉलर प्रति आउंस पर हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर 76 रुपये रहा। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना वायदा 0.7 फीसदी चढ़कर 48,289 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसी तरह जुलाई मेंं डिलिवरी वाला चांदी वायदा 1.2 फीसदी की उछाल के साथ एमसीएक्स पर 49,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
|