पूरे देश में जीएसएम सेवा लॉन्च करने की योजना को मजबूती देते हुए लूप टेलीकॉम ने चीन की जेडटीई को दूरसंचार उपकरणों और नेटवर्क सॉल्यूशंस के निर्माण का ठेका दिया है। हालांकि इस सौदे की वित्तीय शर्तों का विवरण नहीं दिया गया है। लूप टेलीकॉम लूप मोबाइल की सहायक कंपनी है। कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी एस. बंद्योपाध्याय ने बताया, 'जेडटीई को जीएसएम नेटवर्क, एक्सेस और सेवा का मुख्य आपूर्तिकर्ता चुना जा रहा है।' लूप टेलीकॉम अपने नेटवर्क को जेडटीई के परिपक्व और स्थिर वी-3 संस्करण और आधुनिक जीएसएम तकनीक के जरिए संवारेगी।
