कल्पतरु हाउसिंग प्रोजेक्ट में एचडीएफसी कैप का निवेश | राघवेंद्र कामत / मुंबई June 18, 2020 | | | | |
लॉकडाउन के बाद किसी प्राइवेट इक्विटी फंड की तरफ से हुए पहले निवेश के तहत एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स (एचडीएफसी की इकाई) ने मुंबई में मध्यम आय वाली हाउसिंग परियोजना में निवेश किया है।
एचडीएफसी कैपिटल ने कल्पतरु की कांदिवली परियोजना में 275 करोड़ रुपये निवेश किया है। परियोजना के तहत कुल क्षेत्र 10 लाख वर्गफुट है।
यह सौदा स्ट्रक्चर्ड डेट के तौर पर हुआ है। यह निवेश एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड (एचकेयर फंड 1 व 2) के जरिये हुआ है, जिसके पास 1.1 अरब डॉलर का कोष है। अबु धाबी सॉवरिन फंड एडीआईए इस फंड की अहम निवेशक है। एक सूत्र ने कहा, यह परियोजना मार्च में शुरू हुई थी और निवेश अप्रैल में किया गया। इस बारे में जानकारी के लिए एचडीएफसी को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।
कल्पतरु के प्रवक्ता ने इस सौदे की पुष्टि की। प्रवक्ता ने कहा, ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में इस तरह का सौदा कल्पतरू के लैंडमार्क डेवलपमेंट व डिलिवरी ट्रैक रिकॉर्ड को प्रमाणित करता है। हमें भरोसा है कि हम अपने सभी हितधारकों के लिए लंबी अवधि की मजबूत वैल्यू सृजित कर लेंगे।
एचडीएफसी कैपिटल अभी अफोर्डेबल व मध्यम आय वाली हाउसिंग परियोजना पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
सूत्रों ने कहा, 1 करोड़ रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के दायरे वाले छोटे अपार्टमेंट की अच्छी बिक्री हो रही है। अब वे इसी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा, कोविड-19 के बाद परिसंपत्ति का बाजार काफी तेजी से अग्रणी फर्मों के हक में एकीकृत हो रहा है, जिसके मजबूत ब्रांड हैं और बैलेंस शीट में भी मजबूती है। एचडीएफसी कैपिटल ने बड़े नामों के साथ साझेदारी की है।
एचडीएफसी कैपिटल ने एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर, महिंद्रा लाइफस्पेस, प्रेस्टीज आदि के साथ प्लेटफॉर्म के स्तर पर सौदे को अंजाम दिया है।
|