महिंद्रा ने ट्रैक्टर के लिए मित्सुबिशी संग चार प्लेटफॉर्म विकसित किए | टीई नरसिम्हन / चेन्नई June 18, 2020 | | | | |
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ट्रैक्टरों की नई शृंखला के साथ बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। इन ट्रैक्टरों को जापान की प्रमुख वाहन कंपनी मित्सुबिशी के साथ मिलकर विकसित किया है। इन नए मॉडलों के जरिये कंपनी की नजर घरेलू और विदेशी बाजारों में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करने पर है। यह परियोजना जापान में मित्सुबिशी महिंद्रा एजी की मशीनरी टीम और चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली की टीम ने मिलकर तैयार की है। दोनों साझेदारों ने चार नए प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बनाई है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (फार्म इक्विपमेंट सेक्टर) हेमंत सिक्का ने कहा, 'हालांकि हम इस नए ट्रैक्टर कार्यक्रम के विकास पर होने वाले निवेश के आंकड़ों को साझा नहीं कर पाएंगे लेकिन जापान की मित्सुबिशी महिंद्रा एजी मशीनरी के साथ महिंद्रा में हम वैश्विक बाजारों के लिए विभिन्न एचपी के लिहाज से अत्याधुनिक नए प्लेटफॉर्म विकसित कर रहे हैं। इसका परियोजना कोड के2 है इसे वित्त वर्ष 2023 में लॉन्च किया जाएगा।'
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के अतिरिक्त निदेशक एवं कार्यकारी निदेशक (ऑटोमोटिव एवं फार्म सेक्टर) राजेश गणेश जेजुरिकर ने कहा, 'के2 एक महत्वाकांक्षी और महत्त्वपूर्ण परियोजना है जिसका उद्देश्य एक हल्का वैश्विक प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो फिलहाल हमारे पोर्टफोलियो में पर्याप्त नहीं है।' यह जापान में मित्सुबिशी महिंद्रा एजी मशीनरी की टीम और चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली की टीम की एक संयुक्त परियोजना है।
कंपनी चार नए प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बना रही है जो वैश्विक लिहाज से उपयुक्त हो। दोनों साझेदार अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत और जापान जैसे बाजारों के लिए 13 हॉर्सपावर से 70 हॉर्सपावर के बीच ट्रैक्टर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम पिछले डेढ़ साल से इस पर काम कर रहे हैं। अब हमें अगले डेढ़ या दो साल में पहला प्लेटफॉर्म दिखना चाहिए।'
महिंद्रा ने कहा कि उत्तर अमेरिकी ट्रैक्टर कारोबार इस पुनरुद्धार योजना का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। वित्त वर्ष 2020 में कई कदम उठाए गए। जेजुरिकर ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि हम वित्त वर्ष 2022 में न नफा न नुकसान की स्थिति में पहुंच जाएंगे। प्रबंधन ने कहा है कि उसने बदलाव संबंधी तमाम समस्याओं को दूर कर दिया है। वित्त वर्ष 2020 में मूल्य एक प्रमुख चिंता का विषय था। हालांकि कंपनी के पास अभी भी कुछ समस्याएं मौजूद हैं क्योंकि अधिक कीमत वाले पुराने स्टॉक मौजूद हैं।' उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब उन सब के लिए कीमतों को समायोजित कर लिया है और अप्रैल एवं मई के दौरान खुदरा बाजार में अच्छी रफ्तार दिखी। घरेलू बाजार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर की मांग काफी अच्छी दिख रही है।
|