आईजीएक्स से जुड़ीं गेल व अडाणी गैस | शाइन जैकब / नई दिल्ली June 17, 2020 | | | | |
ऐसे समय में जब घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 2.33 डॉलर प्रति मिलियन मीट्रिक ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) पर पहुंच गई है, देश के पहले गैस एक्सचेंज इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) को पहले 2 दिन के परिचालन में बाजार द्वारा खोजा गया मूल्य 4.08 डॉलर प्रति यूनिट मिला है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) द्वारा सोमवार को शुरू किए गए इस प्लेटफॉर्म ने अब तक 100 एमबीटीयू गैस का कारोबार किया है। इसके साथ ही सरकारी कंपनी गेल इंडिया और पेट्रोनेट इंडिया जैसे बड़े तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कारोबारियों के जुडऩे से आईजीएक्स को बड़ा समर्थन मिला है। निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अदाणी गैस भी आईजीएक्स से सदस्य साझेदार के रूप में जुड़ गई है।
आईईएक्स के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी राजीव श्रीवास्तव ने कहा, 'हमने अब तक 12 सदस्यों और 350 से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा है। गेल और पेट्रोनेट भी सदस्य के रूप में हमसे जुड़ गई हैं।'
प्लेटफॉर्म से जुड़े अन्य सदस्यों में मणिकर्ण पॉवर, जीएमआर एनर्जी ट्रेडिंग, जक वेंचर, क्रिएट एनर्जी, गीता पॉवर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, अबजा पॉवर, अरुणाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन, आंध्र प्रदेश गैस पॉवर कॉर्पोरेशन और इंस्टिक्ट इन्फ्रा ऐंड पॉवर शामिल हैं।
ट्रेड सदस्यों को एक्सचेंज पर उनके ग्राहकों के माध्यम से ट्रेड की सुविधा दी जाती है। वे एक्सचेंज और एकक्सचेंज में पंजीकृत ग्राहकों के बीच की कड़ी होते हैं।
एक सूत्र ने संकेत दिए कि 100 एमबीटीयू कारोबार सिर्फ रोजाना के कॉन्ट्रैक्ट के लिए हुआ है, वहीं पाक्षिक और मासिक कॉन्ट्रैक्ट भी हुए हैं। पहले दो दिन के लिए बाजार द्वारा खोजी गई कीमत 309 रुपये प्रति एमबीटीयू या 4.07 डॉलर प्रति एमबीटीयू है।
यह एक्सचेंज एलएनजी संचारित है, जबकि भारत में उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम सरकार अधिसूचित करती है। इस समय घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम 2.39 डॉलर प्रति एमबीटीयू है, जो तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सहित ज्यादातर उत्पादक अव्यावहारिक बता रहे हैं।
आईजीएक्स की शुरुआत करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी बाजार संचालित मूल्य व्यवस्था की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि आईजीएक्स से भारत में बाजार संचालित मूल्य तय करने में मदद मिलेगी।
इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलएनजी का हाजिर भाव 2 डॉलर प्रति एमबीटीयू है, लेकिन भारत के ग्राहकों को यह 5 से 7 डॉलर प्रति एमबीटीयू पड़ती है क्योंकि इसमें पारेषण लागत, मार्केटिंग मार्जिन और स्थानीय शुल्क और लेवी जुड़ जाता है। जापान के वाणिज्यि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल में एनएनजी के हाजिर बाजार का औसत मूल्य 2.4 डॉलर प्रति एमबीटीयू रहा है, जबकि मई में यह घटकर 2.2 डॉलर प्रति यूनिट पर पहुंच गया। इंडियन गैस एक्सचेंज के निदेशक राजेश कुमार मेदीरत्ता ने कहा, 'उतार चढ़ाव की स्थिति है, ऐसे में लोग कम अवधि के सौदे पसंद करेंगे। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि घरेलू गैस के आवंटन का कुछ हिस्सा भी भविष्य में प्लेटफॉर्म पर आएगा। इससे मूल्य तलाश का बेहतर मौका मिलेगा।'
|