आईसीआईसीआई लोंबार्ड की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में होम केयर शामिल | सुब्रत पांडा / मुंबई June 16, 2020 | | | | |
निजी क्षेत्र की गैर जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड ने अपने मौजूदा स्वाथ्य बीमा उत्पादों में होम केयल के राभ और कुछ अन्य कोविड-19 संबंधी चीजों को शामिल किया है, जिसमें उपचार की लागत दी जाती है।
बीमा नियामक ने सभी बीमाकर्ताओं को जून से अंत तक लाभ आधारित कोविड से जुड़े उत्पाद पेश करने को कहा था, जिसके बाद कंपनी ने यह फैसला किया है।
नए ग्राहकों के लिए बीमाकर्ता ने कोविड संबंधी दावों के मामले में इंतजार की अवधि 30 दिन से घटाकर 15 दिन कर दी है और इसके लिए प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर लागू होगा, जिसकी पेशकश कंपनी करती है। अन्य बीमारियों से जुड़े दावों में इंतजार की अवधि 30 दिन बनी रहेगी।
होम हेल्थकेयर लाभों के तहत जो पॉलिसीधारक अपना उपचार घर पर कराते हैं और वायरस से जुड़ी समस्या को देखते हुए अस्पताल नहीं जाना चाहते हैं, उन्हें कंपनी की हेल्थ पॉलिसी में शामिल किया जाएगा। सबसे अहम है कि इन पॉलिसीज में कोविड-19 का होम केयर उपचार शामिल होगा, लेकिन यह स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्य सरकार के अधिकारियों के दिशानिर्देशों के तहत होगा। इसके अलावा बीमाकर्ता ने कहा है कि वह कोविड-19 के दावों के बावजूद नो क्लेम बोनस देना जारी रखेगी।
आईसीआईसीआई लोंबार्ड के कार्यकारी निदेशक संजीव मिस्त्री ने कहा, 'स्वास्थ्य बीमा के लिए पूछताछ बहुत बढ़ी है। लोग कोविड के कारण हुई समस्या को लेकर जानने को इच्छुक हैं।' मंत्री ने कहा, 'अब 3 महीने बीतने पर मृत्यु व ठीक होने की दर के पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध हैं। हमने पाया कि 80-85 प्रतिशत मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में मूल्य और मानक कोविड उत्पाद के लिए अब पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध हैं।'
|