मिंत्रा की मेगा फैशन सेल, घर से हो रहा काम | पीरजादा अबरार / बेंगलूरु June 16, 2020 | | | | |
फैशन रिटेलर मिंत्रा ने कहा कि वह इस सप्ताह देश के सबसे बड़े फैशन सेल कार्यक्रम एंट ऑफ द रीजन सेल (ईओआरएस) का संचालन करने जा रही है। यह लॉकडाउन के बाद देश का पहला मेगा सेल कार्यक्रम होगा। वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी 7.5 लाख उपयोगकर्ताओं और चरम स्थिति में प्रति मिनट 20,000 ऑर्डर को संभालने के लिए तैयारी कर रही है।
दिलचस्प है कि इस पूरी प्रक्रिया का संचालन मिंत्रा की वह टीम कर रही है जिसके सभी सदस्य अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं। मिंत्रा के कर्मचारी लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। इसके अलावा मेगा सेल कार्यक्रम के सभी चरणों में आने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए एक विशेष केंद्रीय वर्चुअल वॉर-रूम भी तैयार किया गया है।
देश भर के खरीदार इस दौरान 3,000 से अधिक फैशन एवं लाइफस्टाइल ब्रांडों से 7 लाख से अधिक स्टाइल को ऐक्सेस कर सकेंगे। मिंत्रा ने उम्मीद जताई है कि करीब 30 लाख लोग अपने-अपने घरों से इस दौरान सुरक्षित खरीदारी करेंगे। ईओआरएस का 12वां संस्करण 19 जून से शुरू होकर 22 जून को खत्म होगा। इस दौरान ग्राहक लैकोस्टे, केल्विन क्लाइन, एचऐंडएम, मैंगो और नाइकी जैसे ब्रांड के उत्पादों को ऐक्सेस कर सकेंगे। मिंत्रा ने इस कार्यक्रम से पहले अपने प्लेटफॉर्म पर 50 नए ब्रांडों को भी लॉन्च किया है जिनमें चिको, चाल्र्स ऐंड कीथ, ला सेंजा और गांट जैसे ब्रांड शामिल हैं।
मिंत्रा के सीईओ अमर नगरम ने कहा, 'ग्राहकों को अपने घरों से सुरक्षित तरीके से बेहतरीन फैशन एवं लाइफस्टाइल ब्रांड को ऐक्सेस करने का अवसर मिलेगा क्योंकि दो महीने के लंबे अंतराल के बाद उन्हें स्थिति सामान्य होने का बेसब्री से इंतजार है।' उन्होंने कहा, 'ग्राहकों की ओर से काफी मांग अटकी पड़ी है और ब्रांड को कारोबार में लौटने की उत्सुकता है। हम रोजाना लाखों शिपमेंट के साथ 27,000 से अधिक पिन कोड तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।' एमईएनएसए (मिंत्रा एक्सटेंडेड नेटवर्क फॉर सर्विस ऑग्मेंटेशन) के तहत मिंत्रा का सफल किराना मॉडल आगामी ईओआरएस के दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों तक डिलिवरी करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा।
|