शिपिंग परिसंपत्तियां बेचेगी टाटा पावर | अमृता पिल्लई / मुंबई June 13, 2020 | | | | |
निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने तीन कैपसाइज जहाजों की बिक्री के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किया है। ये जहाज कंपनी के शिपिंग कारोबार की परिसंपत्तियां हैं। कंपनी ने कहा कि इन परिसंपत्तियों की बिक्री ऋण बोझ घटाने और भविष्य की वृद्धि योजनाओं के लिए रकम जुटाने संबंधी उसकी दीर्घावधि योजना का हिस्सा है। मार्च 2020 तक टाटा पावर का शुद्ध ऋण बोझ 43,578 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को जारी अपने बयान में कहा है, 'टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ट्रस्ट एनर्जी रिसोर्सेज (टीईआरपीएल) ने 11 जून 2020 को जर्मनी की कंपनी ओल्डेनड्रॉफ कैरिसर्य ऐंड कंपनी केजी के साथ एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।'
टाटा पावर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी प्रवीर सिन्हा ने कहा, 'हमारी शिपिंग परिसंपत्तियोंं की बिक्री के बारे में आज की गई घोषणा हमारी उस दीर्घावधि रणनीति के अनुरूप है जिसके तहत हमने ऋण बोझ घटाने और भविष्य की वृद्धि को रफ्तार देने के लिए रकम जुटाने की योजना बनाई है। इसके तहत हमने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की भी योजना बनाई है।' उन्होंने कहा, 'यह बिक्री टाटा पावर के उस पुनर्गठन का हिस्सा है जिसके तहत अगले दशक में वृद्धि के लिए रूपरेखा तैयार करने की योजना है।'
इस लेनदेन के तहत टाटा पावर ओल्डेनड्रॉफ कैरियर्स के साथ दीर्घावधि फे्रट अनुबंध पर भी हस्ताक्षर करेगी। कंपनी के अपने बयान में कहा, 'यह लेनदेन अगले तीन से चार सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है जो नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा।'
टाटा पावर ने अपने बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2020 के लिए शिपिंग इकाई से कुल कारोबार 13.2 करोड़ डॉलर का रहा जो उस साल के दौरान कंपनी के कुल समेकित कुल कारोबार का 3.1 फीसदी है। कंपनी ने कहा कि टीईआरपीएल की शुद्ध हैसियत 20.52 करोड़ डॉलर रहा जो वित्त वर्ष 2020 में कुल समेकित शुद्ध हैसियत का 7.4 फीसदी है।
टाटा पावर इस सौदे से प्राप्त रकम का इस्तेमाल अपना ऋण बोझ घटाने और अपने शिपिंग कारोबार के लिए ऐसेट-लाइट मॉडल यानी कम परिसंपत्ति वाले मॉडल को अपनाने में करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है, 'इस लेनदेन का उद्देश्य कंपनी की शिपिंग जरूरतों के लिए ऐसेट-लाइट मॉडल को अपनाने और बिक्री से प्राप्त रकम का इस्तेमाल ऋण बोझ घटाने में किया जाएगा ताकि कंपनी के लिए समग्र पुनर्गठन योजना को लागू किया जा सके।'
अप्रैल में टाटा पावर ने दक्षिण अफ्रीकी संयुक्त उद्यम सेनेर्गी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 11 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इससे प्राप्त रकम का इस्तेमाल जून तिमाही में ऋण भुगतान में किया जाएगा।
|