आरआईएल के आंशिक चुकता शेयरों में सोमवार से होगा कारोबार | बीएस संवाददाता / मुंबई June 13, 2020 | | | | |
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के आंशिक चुकता शेयर सोमवार को एक्सचेंजों में अपनी शुरुआत करेंगे। ये शेयर 3 जून को समाप्त हुए राइट्स इश्यू में जारी किए गए थे। इस राइट्स इश्यू के लिए 1.6 गुना आवेदन मिले थे। 2.5 प्रति शेयर की फेस वैल्यू के साथ लगभग 44.26 करोड़ आंशिक चुकता शेयर इस राइट्स इश्यू मेें 314.25 रुपये प्रति शेयर पर जारी किए गए थे। सामान्य शब्दों में, ये शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण चुकता शेयरों (बाजारों पर कारोबार कर रहे) का एक-चौथाई हैं। शुक्रवार को पूर्ण चुकता शेयर 3.3 फीसदी चढ़कर 1,589 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले बंद भाव पर, आंशिक चुकता शेयर का भाव 397.2 रुपये होगा, जो राइट्स इश्यू कीमत के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है।
टाटा स्टील के बाद आरआईएल दूसरी कंपनी होगी, जिसके आंशिक चुकता शेयरों में अलग कारोबार होगा। आरआईएल के आंशिक चुकता शेयर नवंबर 2021 में पूर्ण चुकता शेयरों में तब्दील हो जाएंगे। आंशिक चुकता शेयरधारकों को अगले साल मई 2020 में 314.25 रुपये की दूसरी किस्त और बाकी 628.5 रुपये का बकाया नवंबर 2021 में चुकाने की दरकार होगी। आरआईएल ने राइट्स इश्यू के तहत 1,257 रुपये पर शेयर जारी किए, लेकिन पूरा भुगतान तीन किस्तों में लिया जाएगा।
|