यात्रा के लिए फिट होने का प्रमाण पत्र होगा जरूरी | अनीश फडणीस / June 11, 2020 | | | | |
आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए मास्क और मेडिकल प्रमाणपत्र लेकर चलना अनिवार्य हो जाएगा। कोविड-19 महामारी का प्रकोप थोड़ा कम होने के बाद भी फिर से कारोबार शुरू करने के लिए पर्यटन परिचालकों और पर्यटन बोर्ड ने एक प्रोटोकॉल तय किया है कि पर्यटक मास्क और चिकित्सा प्रमाणपत्र लेकर चलेंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन की वजह से छुट्टियों के दौरान की जाने वाली यात्रा बंद हो गई है। अब तक इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि कब विभिन्न देश भारतीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोलेंगे। घरेलू स्तर पर अब अधिकांश यात्राएं बेहद जरूरी होने या किसी आपात स्थिति में ही की जा रही हैं।
गुरुवार को थॉमस कुक ने अपने कर्मचारियों और ग्राहकों द्वारा अपनाए जाने वाले साफ.-सफाई के तौरतरीकों से जुड़ी मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की। इसमें दफ्तरों को सैनिटाइज करना, अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रशिक्षण देना और डिजिटल बुकिंग आदि की प्रक्रियाएं शामिल हैं।
पिछले सप्ताह पर्यटन प्रक्रिया को फि र से शुरू करने के लिए तीन चरणबद्ध रणनीति जारी करने वाले थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण का कहना है कि विदेशी पर्यटकों को चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आगमन पर कोविड-19 की रैपिड स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। थॉमस कुक ने कहा कि अपोलो अस्पताल समूह के साथ साझेदारी में ऐसे कदम शुरू किए जा रहे हैं क्योंकि एक सर्वेक्षण के बाद यह अंदाजा मिला कि सर्वेक्षण में शामिल 75 प्रतिशत प्रतिभागियों को यात्रा की बुकिंग करते समय स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखने की बात को सबसे अहम बताया है।
थॉमस कुक ने कहा, 'यात्रा से पहले ग्राहकों को एक डॉक्टर से यात्रा प्रमाण पत्र लेना होगा और दौरे पर समूह के अन्य सदस्यों के साथ दूरी बनाए रखना होगा।' थॉमस कुक के अध्यक्ष माधवन मेनन ने एक बयान में कहा, 'हमारी टीमों ने ड्रॉइंग बोर्ड में काफी समय बिताया है और इसे एक व्यापक पहल बनाने के लिए प्रमुख यात्रा भागीदारों और हितधारकों के साथ मिलकर इस पर काम किया है।'
टूर ऑपरेटर ने यात्रा के लिए मांग और ट्रिप की लागत का कोई जवाब नहीं दिया। यात्रा उद्योग के सूत्रों का मानना है कि छुट्टियों के दौरान की जाने वाली यात्रा की मांग दीवाली से पहले होने की कोई संभावना नहीं है। एक पर्यटन कंपनी के प्रमुख का कहना है, 'छुट्टियों और कॉरपोरेट यात्रा को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं बनी है।' थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण ने स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान केंद्र्रित करते हुए पिछले सप्ताह पर्यटन शुरू करने के लिए तीन चरणों वाली रणनीति की पेशकश की। थाईलैंड ने 30 जून तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है और दूसरे और तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
|