एशियाई बाजारों में आई तेजी के बाद बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स आज 173 अंकों की बढ़त लेकर 10,522 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हुई जबरदस्त लिवाली के चलते सूचकांक 10,655 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इस बीच मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स की तेजी पर ब्रेक लगा और सूचकांक दिन के ऊपरी स्तर से 245 अंकों की गिरावट लेकर 10,410 के स्तर पर फिसल गया। अंतत: सेंसेक्स 186 अंकों की बढ़त लेकर 10,535 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले चार दिनों के कारोबार में सेंसेक्स ने 10 फीसदी (967 अंकों) से ज्यादा की छलांग लगाई है। वहीं एनएसई का निफ्टी 45 अंकों की बढ़त लेकर 3256 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सूचकांकों की बात करें तो बीएसई का दैनिक उपभोक्ता वस्तूओं वाला सूचकांक करीब 6 फीसदी की तेजी लेकर 1817 के स्तर पर रहा। पूंजीगत वस्तूओं, मेटल और ऑटो सूचकांक में करीब 4-4 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 7062, 6451 व 3281 पर बंद हुए। कुल 2567 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1859 चढ़े, 633 लुढ़के और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 14 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर 480 रुपये पर रहा। रिलायंस कम्युनिकेशंस 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 218 रुपये रहा। लार्सन ऐंड टुब्रो और एचडीएफसी के शेयर लगभग साढ़े सात फीसदी की उछाल लेकर क्रमश: 770 रुपये व 1699 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और हिंडाल्को के शेयर लगभग साढ़े छह फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 613 रुपये व 60 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील करीब 5 फीसदी की तेजी लेकर 236 रुपये पर रहा। आईसीआईसीआई बैंक 4 फीसदी चढ़कर 375 रुपये पर रहा। स्टरलाइट और भारती एयरटेल के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 386 रुपये व 660 रुपये पर बंद हुए। डीएलएफ और टाटा मोर्टस के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई और ये क्रमश: 210 रुपये व 209 रुपये पर रहे। सेंसेक्स के लुढ़कने वाले शेयरों में एसीसी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 581 रुपये पर रहा। आईटीसी और रैनबैक्सी के शेयर लगभग 2.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 181 रुपये व 182 रुपये पर बंद हुए। साथ ही ग्रासिम 2 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी लेकर 1567 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर और स्टेट बैंक के शेयर लगभग 1.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 227 रुपये व 1129 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में तेजी रही उनमें एस्सार ऑईल 48 फीसदी से ज्यादा की मजबूती लेकर 119 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही एमआरपीएल, चेन्नई पेट्रो, ईआईएच, आरईआई एग्रो, जय कॉर्प, ग्लेनमार्क फार्मा, अडानी एंटरप्राइस, भारत फोर्ज, सुजलॉन, टेक महिंद्रा, मुंद्रा पोर्ट, रोल्टा, कोटक बैंक, वीडियोकॉन और एचडीआईएल के शेयरों में 9-19 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। वहीं सेंसेक्स के शेयरों के अलावा जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट रही उनमें जी ई शिपिंग करीब 5 फीसदी की गिरावट लेकर 188 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही ल्यूपिन, यूनाइटेड स्पीरिट्स, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, एचपीसीएल, रेणुका शुगर्स, डिवीज लैब्स, म्फासिस, पॉवर फाइनैंस, अपोलो हॉस्पिटल, एम ऐंड एम फाइनैंशियल, अंबुजा सीमेंट, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, कोलगेट, एशियन पेंट्स और सिप्ला के शेयरों में 2-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में सबसे ज्यादा 281.15 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 242.25 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 163.75 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 158.40 करोड़ और एस्सार ऑईल में 144.25 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम के लगभग 2.85 शेयरों में सबसे ज्यादा लेनदेन हुआ, इसके बाद सुजलॉन के 2.25 करोड़, रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के 2.02 करोड़, काल्स रिफाइनरीज के 1.39 करोड़ और एस्सार ऑईल के 1.33 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
