एनसीडीईएक्स शुरू करेगा रेन इंडेक्स | दिलीप कुमार झा / मुंबई June 08, 2020 | | | | |
कृषि जिंसों के सूचकांक में वायदा कारोबार - एग्रीडेक्स शुरू करने के करीब दो सप्ताह बाद नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) शून्य आधार मूल्य के साथ दो मौसम संवेदी सूचकांक - वेदर इंडेक्स (मौसम सूचकांक) और रेन इंडेक्स (वर्षा सूचकांक) शुरू करने की योजना बना रहा है। यह भारत में अपनी तरह का पहला सूचकांक होगा। एनसीडीईएक्स वर्ष 2004 में मौसम सूचकांक मूल्य प्रसारित कर रहा था, लेकिन ऐसा केवल कुछ समय के लिए ही किया गया था। एक्सचेंज को उम्मीद है कि इसकी शुरुआत बहुत जल्द होगी।
हालांकि संयुक्त वेदर इंडेक्स मौसमी होगा, लेकिन रेन इंडेक्स देश भर में वास्तविक बारिश और पिछले साल की उसी तारीख से दीर्घावधि मौसमी बदलाव के आधार पर सूचकांक के मूल्य में दैनिक परिवर्तन दिखाएगा। ये सूचकांक हर साल 1 जनवरी को अपने आधार मूल्य के रूप में शून्य से शुरू होंगे। इनका वर्ष जून से मई तक रहेगा।
इन उत्पादों की शुरुआत के लिए एनसीडीईएक्स ने मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी कंपनी स्काईमेट के साथ आंकड़ें प्राप्त करने और उनका विश्लेषण करने के लिए समझौता किया है जिसके संयुक्त मूल्य को सूचकांक कहा जाएगा। एनसीडीईएक्स के मुख्य कारोबार अधिकारी कपिल देव ने कहा कि इन उत्पादों और इनके महत्त्व के बारे में आंतरिक स्तर पर तथा विनियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ भी कई दौर की चर्चा हो चुकी है। एनसीडीईएक्स ने 26 मई को एग्रीडेक्स की शुरुआत की थी और इसका कुल कारोबार 21 करोड़ रुपये था जो 27 मई को सर्वाधिक 24 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसका कुल कारोबार लगातार गिरते हुए 4 जून को सबसे कम 4.8 करोड़ रुपये रह गया। 5 जून को यह 5.1 करोड़ रुपये था। हालांकि इसके उलट इस अवधि के दौरान एनसीडीईएक्स का कुल विनिमय कारोबार 5 जून को उछलकर 910 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
|