आज से दोबारा खुलेंगे मॉल | अर्णव दत्ता / June 07, 2020 | | | | |
दक्षिण दिल्ली में 54 एकड़ में विस्तारित साकेत डिस्ट्रिक सेंटर में रविवार को भी लॉकडाउन के शेष दिनों जैसी ही तस्वीर थी। खाली सड़कें, भीड़भाड़ से परे और बंद दुकानें। हालांकि अंदर का नजारा इससे बिल्कुल अलग था। हजमत सूट पहने सफाई कर्मी से लेकर फैशन तथा खुदरा दुकानों द्वारा सुरक्षा संबंधी मॉक ड्रिल चलाई जा रही हैं और सैकड़ों मॉल तथा खुदरा दुकानें सोमवार को खुलने की पूरी तैयारी कर रही हैं। इस कॉम्प्लेक्स में स्थित तीन मॉल में से एक, डीएलएफ एवेन्यू में जाने के बाद यह विश्वास और मजबूत हो गया कि कार्यस्थल से लेकर मॉल में घूमने तक, अब वह सब कुछ बदल जाएगा जो दशकों से हमारे जीवन का हिस्सा था।
उदाहरण के लिए, मॉल के प्रवेश द्वार पर तापमान की जांच होगी और आरोग्य सेतु ऐप पर स्वास्थ्य स्थिति देखी जाएगी। वाहन के मामले में, कार को गेट स्प्रे द्वारा कीटाणुरहित करने के साथ बूट तथा इंजन केबिन की सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी।
निचले तल से ऊपर जाने के लिए जब व्यक्ति एस्कलेटर का उपयोग करेगा तो मॉल कर्मियों का एक समूह प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। प्रत्येक तल पर पर डिसइन्फेक्शन चैंबर लगाया गया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी व्यक्ति के जूतों या किसी अन्य माध्यम से वायरस न आ जाए। टच रहित हैंस सैनिटाइजर, शरीर स्कैन करने वाली टनल और नए फेस मास्क का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही, तापमान जांच एवं आरोग्य सेतु ऐप पर स्टेटस जांच के कई राउंड चलाए जाएंगे। इन सब मानकों पर जांच के बाद फिट पाए गए लोग ही आगे खरीदारी के लिए मॉल जा पाएंगे और बीमारी के लक्षणों वालों को बाहर खुले में घूमने के बजाए वेटिंग रूम में बैठा दिया जाएगा। मॉल परिचालक ने मैक्स हॉस्पिटल तथा मैडिक्स के साथ साझेदारी की है जिससे किसी भी मामले के सामने आने पर तत्काल आगे बढ़ा जा सके।
खरीदारी वाले क्षेत्र का नजारा भी बदल चुका है। इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन लगातार आवश्यक सुरक्षा मानदंडों के बारे में घोषणा करती रहेगी। मॉल में विभिन्न स्क्रीन पर चलने वाले विज्ञापनों की जगह कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने और दूसरे आगंतुकों से 6 फीट की दूरी बनाए रखने के संदेश प्रसारित होंगे। केंद्रीय डिस्प्ले बोर्ड में मॉल की समयावधि तथा दूसरी अहम घोषणाएं प्रसारित की जाएंगी। वॉशरूम से लेकर खुदरा आउटलेट तक, सभी जगह बदलाव देखा जा रहा है।
|