गलत कीमत फीड से ट्रेडिंग में व्यवधान | बीएस संवाददाता / मुंबई June 04, 2020 | | | | |
कुछ निश्चित वायदा व विकल्प अनुबंधों में गलत कीमत फीड के कारण गुरुवार को ट्रेडिंग में व्यवधान हुआ, जो साप्ताहिक डेरिवेटिव के लिए एक्सपायरी का दिन था। कई ब्रोकरों ने निवेशकों को सतर्क किया और कुछ ने बैंक निफ्टी अनुबंधों में ट्रेडिंग रोक दी और इसके लिए खरीद व बिक्री भाव के बीच भारी अंतर का हवाला दिया। इंडेक्स डेरिवेटिव में ट्रेडिंग के मामले में बैंक निफ्टी का दूसरा स्थान है।
जीरोधा ने अपने क्लाइंटों को भेजी अधिसूचना में कहा है, एक्सचेंजों से बैंक निफ्टी विकल्प की कीमत के कारण बैंक निप्टी विकल्प अनुबंध के सभी ऑर्डर ब्लॉक हो गए। ऐसे में ग्राहक लिमिट या स्टॉप लॉस ऑर्डर का इस्तेमाल करें। सक्रिय क्लाइंट के लिहाज से देश के सबसे बड़े ब्रोकर ने अपने क्लाइंटों को कई अधिसूचना भेजी और इस तरह से निवेशकों को सतर्क किया।
एनएसई के प्रवक्ता ने कहा, ट्रेंडिंग में व्यवधान को लेकर सदस्य एक्सचेंज के पास पहुंचे हैं और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।
कई ट्रेडरों ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रेडिंग और बकाया पोजीशन के निपटान में होने वाली परेशानी सामने रखी। उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि डायनेमिक सर्किट फिल्टर से अनुपयुक्त कीमत पर ट्रेडिंग का क्रियान्वयन रुका। बाजार के कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि एक्सचेंज प्राइस फीड में गड़बड़ी के कारण बैंकिंग शेयरों में काफी उतारचढ़ाव रहा। बैंक निफ्टी इंडेक्स गुरुवार को 2.63 फीसदी टूट गए और इस तरह से उसका प्रदर्शन निफ्टी से कमजोर रहा जिसमें महज 0.32 फीसदी की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 3.5-3.5 फीसदी से ज्यादा टूट गए।
यह पहला मौका नहीं है जब तकनीकी गड़बड़ी के कारण एनएसई को झटका लगा है। सितंबर 2019 में एनएसई के सिस्टम में गड़बड़ी देखने को मिली थी और निवेशक 15 मिनट तक ऑर्डर नहीं दे पाए थे। उस मामले में सेवा प्रदाता की तरफ से कनेक्टिविटी का मामला सामने आया था और इसी वजह से गड़बड़ी हुई थी।
|