आरआईएल के राइट्स इश्यू को मिले 1.6 गुना आवेदन | समी मोडक / मुंबई June 04, 2020 | | | | |
मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की पहल में निवेशकों की काफी ज्यादा दिलचस्पी नजर आई। कंपनी ने कर्ज घटाने के लिए यह कदम उठाया है। 42.26 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 67.11 करोड़ शेयरों की बोली मिली, जो उसे देश में सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाले राइट्स इश्यू में से एक बनाता है।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि राइट्स इश्यू की भारी मांग लंबी अवधि के लिहाज के कंपनी के भविष्य पर निवेशकों का भरोसा बताता है, जो खुद को पारंपरिक तेल व गैस कारोबार से नई पीढ़ी के डिजिटल कारोबार में विशाखित करने की कोशिश कर रही है। भारी दिलचस्पी राइट्स इश्यू व आरआईएल के मौजूदा शेयर भाव के बीच आकर्षक छूट के चलते भी देखने को मिली। बुधवार को कंपनी का शेयर 1,542 रुपये पर बंद हुआ, जो राइट्स इश्यू की कीमत 1,257 रुपये के मुकाबले करीब 23 फीसदी प्रीमियम दर्शाता है।
हाल के हफ्तों में आरआईएल का शेयर उसकी डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक समेत पांच वैश्विक फर्र्मों की तरफ से 78,000 करोड़ रुपये के निवेश के चलते चढ़ा है। साथ ही द्वितीयक बाजार की मजबूत रफ्तार से भी शेयर को सहारा मिला क्योंकि बेंचमार्क सेंसेक्स महज छह कारोबारी सत्रों में 11 फीसदी उछल गया।
राइट्स इश्यू की सबसे पहले घोषणा अप्रैल में हुई थी जब निवेशकों की अवधारणा पर कोविड-19 महामारी के चलते हुई बिकवाली से चोट पड़ी थी। उसके बावजूद कंपनी कामयाब रही। इस पेशकश से राइट्स एनटाइटलमेंट (आरई) प्लेटफॉर्म की परख हो गई, जो पात्र शेयरधारकों को आरई बेचने की अनुमति देता है। सात दिन के ट्रेडिंग विंडो में 11.4 करोड़ आरआईएल आरई की ट्रेडिंग हुई और कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का था और उसमें सोसियाते जेनराली समेत वैश्विक निवेशकों की भारी दिलचस्पी नजर आई।
साथ ही आरआईएल पहली अहम कंपनी है जिसने राइट्स इश्यू को कई चरणों में पेश किया। शुरू में आवेदकों को 314.25 रुपये प्रति शेयर चुकाने थे। निवेशकों को 2.5 रुपये वाले आंशिक चुकता शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी ट्रेडिंग अलग से होगी। 314.25 रुपये प्रति शेयर का भुगातन अगले साल मई में करना होगा और बाकी 628.5 रुपये नवंबर 2021 में। 53,125 करोड़ रुपये का संचयी राइट्स इश्यू देसी बाजार में अब तक की सबसे बड़ी पेशकश होगी। हालांकि दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल मई में राइट्स इश्यू के जरिये 25,000-25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। राइट्स इश्यू के आवंटन के बाद आरआईएल के आंशिक चुकता शेयरों की ट्रेडिंग एक्सचेंजों पर अलग से होगी।
|