देश में दो पावर एक्सचेंजों - इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने अपने प्लेटफॉर्मों पर रियल-टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (आरटीएम) शुरू किया है। आरटीएम से खरीदारों को एक घंटे पहले ही बिजली खरीदने में मदद मिलेगी। आरटीएम पर एक दिन में 48 नीलामी सत्र होंगे जिनमें अतिरिक्त क्षमता वाले विद्युत उत्पादक दिन के दौरान किसी भी समय बिक्री कर सकेंगे। दिसंबर 2019 में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) ने पावर एक्सचेंजों द्वारा आरटीएम ट्रेडिंग के लिए रूपरेखा को मंजूरी दी थी। अब तक, एक्सचेंजों पर डे-अहेड, वीक-अहेड, सेसन-अहेड बाजारों और रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट ट्रेडिंग की अनुमति थी। आरटीएम के तहत पहली ट्रेडिंग में, आईईएक्स के प्लेटफॉर्म पर औसत कीमत 225 मेगावॉट के कारोबार के लिए 1.8 रुपये प्रति यूनिट थी। आरटीएम को आधे घंटे के बाजार के तौर पर पेश किया गया है जिसमें 15-15 मिनट की अवधि के 48 नीलामी सत्र शामिल हैं।
