भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारियों तथा उत्तरदायित्वों पर एक नीतिगत बहस चल रही है। हाल ही में हुए ट्रंप-ट्विटर विवाद तथा इसके बाद जारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा अपनाए जाने वाले सुरक्षा-चोगा को हटाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा जारी कार्यकारी आदेश से भारतीय बहस को बल मिलता है। अमेरिका में भारत तथा कई दूसरे देशों की तरह, सोशल मीडिया कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर साझा की गई सामग्रियों के उत्तरदायित्वों को लेकर कुछ सुरक्षात्मक उपाय का लाभ लेती हैं। अमेरिकी कार्यकारी आदेश के तहत 'बोलने की आजादी' पर रोक लगाने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ नियामकों को कार्रवाई करने की शक्ति दी गई है। हालांकि आदेश को पालन में लाने से जुड़े कई हिस्से अस्पष्ट तथा कानूनी तौर पर चुनौती के लिए खुले हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुद्दा डिजिटल समाचार संस्थाओं पर अहम जिम्मेदारियों को लागू करने की आवश्यकता को सामने लाता है और ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफार्मों के प्रभुत्व की निगरानी करता है। भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा डिजिटल समाचार संस्थाओं के लिए विनियामक परिदृश्य विकसित करने के तरीकों को विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट 'भारत में समाचार का भविष्य: डिजिटल युग में विश्वसनीयता बनाए रखना' में विस्तार से समझाया गया है। यह रिपोर्ट नियामक परिप्रेक्ष्य से भारतीय डिजिटल समाचार वातावरण में हो रहे परिवर्तन की जांच करती है। नीतिगत थिंक-टैंक द्वारा किए गए स्वतंत्र अध्ययन में प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफॉर्म की भूमिका तथा प्रथाओं की जांच करने का सुझाव दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल तथा फेसबुक देश में बाजार उपस्थिति को लेकर महत्त्वपूर्ण स्थान रखती हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि नतीजतन प्रकाशकों के साथ उनके संबंध तथा राजस्व के बंटवारे की गहरी छानबीन की जानी चहिए। रिपोर्ट के अनुसार सीसीआई इस बात का आकलन करने के लिए एक जांच शुरू कर सकता है कि क्या इस तरह की मध्यस्थ कंपनियां भारत में डिजिटल समाचार प्रकाशकों के साथ अपने संबंधों में गैर-प्रतिस्पर्धी आचरण कर रहे हैं। डिजिटल समाचार प्रकाशकों पर संपादकीय जिम्मेदारी को लागू करने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए, रिपोर्ट देश में डिजिटल समाचारों पर निगरानी बनाए रखने के लिए भारतीय प्रेस परिषद को सीमित शक्तियां देने की सिफारिश करती है।
