200 ट्रेनों के लिए 26 लाख टिकट बुक | शाइन जैकब / May 31, 2020 | | | | |
यात्री ट्रेन सेवा की श्रेणीबद्ध बहाली की अपनी रणनीति के तहत भारतीय रेलवे सोमवार से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है जिनमें पहले दिन 1,45,000 लोग यात्रा करेंगे। 1 से 30 जून तक अग्रिम आरक्षण अवधि के लिए यात्रियों की कुल बुकिंग रविवार सुबह 9 बजे तक 25.8 लाख थी। रविवार को एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ये ट्रेनें नियमित ट्रेनों की तर्ज पर हैं। ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें हैं जिनमें वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित दोनों श्रेणी हैं। जनरल (जीएस) डिब्बों में बैठने के लिए आरक्षित सीटें हैं। ट्रेन में कोई भी अनारक्षित डिब्बा नहीं होगा।
इन ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग सुविधा के लिए 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाएं जाएंगे। इन ट्रेनों के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिये की जा रही है। अलबत्ता भारतीय रेलवे ने आरक्षण काउंटरों, सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) और टिकटिंग एजेंटों के जरिये भी आरक्षण टिकटों की बुकिंग की अनुमति दी हुई है।
इससे पहले भारतीय रेलवे ने सोमवार को शुरू की जाने वाली 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस और 12 मई को शुरू की जाने वाली राजधानी जैसी 30 विशेष ट्रेनों के लिए निर्देशों में संशोधन किया था। इन सभी 230 स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) 30 दिन से बढ़कर 120 दिन करने का फैसला किया गया है।
इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान बुकिंग की अनुमति भी दी जा रही है। ये सभी बदलाव 31 मई से लागू किए गए हैं। करंट बुकिंग और सीटों के तत्काल कोटा आवंटन की अन्य शर्तें नियमित समय पर चलने वाली ट्रेनों की तरह ही रहेंगी। किराये में कोई भी खान-पान शुल्क शामिल नहीं किया जा रहा है। खाने की पूर्व भुगतान बुकिंग और ई-कैटरिंग का प्रावधान रुका रहेगा। हालांकि आईआरसीटीसी पैंट्री कार वाली सीमित ट्रेनों में ही भुगतान के आधार पर सीमित मात्रा में खान-पान और सीलबंद पीने के पानी का प्रबंध करेगी।
|