सस्ती विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि उसकी मालवाहक शाखा स्पाइसएक्सप्रेस को डीजीसीए से ड्रोन परीक्षण की मंजूरी मिली है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि परीक्षण और मंजूरी मिलने के बाद एयरलाइन की योजना दूरदराज के इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की है।स्पाइसजेट ने कहा कि स्पाइसएक्सप्रेस की अगुआई वाले समूह ने इस संबंध में नियामक को एक प्रस्ताव सौंपा था। बयान में कहा गया कि बीवीएलओएस प्रयोग मूल्यांकन और निगरानी समिति की सिफारिशों के आधार पर स्पाइसएक्सप्रेस को परीक्षण की अनुमति दी गई। स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि आखिरी छोर तक संपर्क और लागत में कमी के मद्देनजर ड्रोन तकनीक का परीक्षण भारत में आवश्यक है।
