आरई कारोबार की अच्छी शुरुआत | बीएस / May 30, 2020 | | | | |
राइट एंटाइटलमेंट (आरई) के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को बाजार विश्लेषकों द्वारा सफल करार दिया गया है। उनका कहना है कि यह प्लेटफॉर्म घरेलू बाजारों में राइट्स इश्यू को बढ़ावा दे सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) राइट्स इश्यू इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार परखा जाने वाला निर्गम था। आरआईएल आरई में कारोबार शुक्रवार को बंद हुआ।
आरआईएल आरई के लिए बंद भाव 223 रुपये था, जिसे कंपनी के राइट्स इश्यू में एक आरआईएल शेयर के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों द्वारा चुकाया गया। बाजार कारोबारियों का कहना है कि सातों दिन के इस ट्रेडिंग विंडो में बड़ी बिक्री देखी गई और बड़ी तादाद में शेयरधारकों ने आकर्षक कीमत पर अपने आरई बेचे। सात कारोबारी सत्र में 11.4 करोड़ आरआईएल आरई (राइट्स इश्यू का करीब 27 फीसदी) का कारोबार हुआ और कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,200 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।
केआरचोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स में रणनीतिकार देवेन चोकसी ने कहा, 'यह एक बड़ी सफलता है। शुरू में निवेशक एंटाइटल खरीदने के लिए ग्रे बाजार का इस्तेमाल करते थे।
|