बैंक ऋण 1.2 प्रतिशत घटा | अभिजित लेले / मुंबई May 30, 2020 | | | | |
कृषि, उद्योग, सेवाओं और खुदरा सहित सभी क्षेत्रों में मार्च 2020 की तुलना में अप्रैल 2020 में बैंक कर्ज में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल देशव्यापी लॉकडाउन का पहला पूरा महीना था।
भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल बैंक कर्ज घटकर 91.53 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो मार्च में 92.63 लाख करोड़ रुपये था। बड़े, मझोले, छोटे और सूक्ष्म उद्योगों को कर्ज अप्रैल महीने में 0.7 प्रतिशत गिरकर 28.84 लाख करोड़ रुपये रहा।
बैंकरों ने कहा कि सामान्यतया नए वित्त वर्ष के पहले महीने में हमेशा मांग कम रहती है। लेकिन इस बार मांग (कर्ज की) लॉकडाउन के कारण भी प्रभावित हुई है। मई महीने में कर्ज में कुछ तेजी आ सकती है क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में आर्थिक गतिविधियां बहाल हुई हैं, भले ही कम पैमाने पर काम हो रहा है।
कर्ज लेने में इसी तरह की धारणा सेवा क्षेत्र में भी नजर आई, जिसमें थोक कारोबार, खुदरा कारोबार, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर और क्रेडिट टूरिज्म, होटल और रेस्टोरेंट आते हैं। इन क्षेत्रों को कर्ज 0.8 प्रतिशत घटकर अप्रैल 2020 में 25.75 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
खुदरा क्षेत्र में कर्ज 2.5 प्रतिशत गिरकर 24.90 लाख करोड़ रुपये रह गया। क्रेडिट कार्ड बकाया, खुदरा क्षेत्र की एक श्रेणी है, जहां 10.3 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह अप्रैल में 96,978 करोड़ रुपये रह गया है, जो मार्च 2020 में 1,08,094 करोड़ रुपये था। कृषि और संबंधित क्षेत्रों में कर्ज की वृद्धि दर अप्रैल 2020 में 3.9 प्रतिशत रह गई है, जो अप्रैल 2019 में 7.9 प्रतिशत थी।
|