हवाई यात्रा की घट सकती है मांग : विस्तारा | अनीश फडणीस / मुंबई May 29, 2020 | | | | |
विमानन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी विस्तारा अपनी कारोबारी योजना की समीक्षा कर रही है और वेंडरों के साथ अनुबंध को लेकर नए सिरे से बातचीत कर रही है। असल में यात्रा मांग कम होने और सरकार की ओर से बंदिशें जारी रहने की वजह से परिचालन में चुनौती आ रही है।
दो महीने हवाई सेवा बंद रहने के बाद बीते सोमवार से सीमित संख्या घरेलू उड़ान संचालित करने की अनुमति दी गई है। परिचालन के पहले चार दिन में अधिकांश ऐसे लोगों ने यात्रा की जो लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे। पहले दिन विस्तारा ने 20 उड़ानें संचालित की थीं और अब इसकी संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, 'लागत कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिचालन से कुछ नकदी आने से इसमें मदद मिलेगी।' लेकिन विमानन कंपनी यात्रा मांग को लेकर अभी अनिश्चित है क्योंकि यह काफी हद तक लॉकडाउन पर सरकार के निर्णय, राज्यों के क्वारंटीन नियमों और हवाई यात्रा को लेकर आम लोगों में भरोसा बहाल होने पर निर्भर करेगा।
परिचालन के पहले चार दिन में विमानन उद्योग में लोड फैक्टर 50 से 55 फीसदी रहा। कन्नन का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में हवाई यात्रा की मांग में और कमी आ सकती है। उन्होंने कहा, 'मांग और आपूर्ति को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि राज्यों की ओर से हवाई उड़ानों पर कई तरह की बंदिशें लगाई गई हैं।'
उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र की भूमिका यात्रियों के बीच आत्मविश्वास बढ़ाना है और यह काफी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'हम अपनी ओर यातायात संपर्क बढ़ाने और उड़ानों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्घ हैं।'
विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी ने इस साल अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना बनाई थी। उसने इस साल फरवरी के अंत में चौड़ी बॉडी वाले पहले बोइंग 787-9 को अपने बेड़े में शामिल किया था। दूसरा विमान मार्च में मिलना था लेकिन अब तक उसकी आपूर्ति नहीं हो पाई है। एयरबस ए321 विमानों की आपूर्ति में भी देरी हो रही है। कन्नन ने कहा कि विमानन कंपनी चरणबद्घ तरीके से अंतरराष्ट्रीय मार्गों को खोलने की उम्मीद में अपने बेड़े और नेटवर्क योजना की समीक्षा कर रही है। विमानों की समय पर आपूर्ति को लेकर एयरबस के साथ भी बातचीत चल रही है। वर्तमान में कंपनी के पास सात बोइंग 737 विमान हैं, जो कि पट्टे पर हैं और विस्तारा उन्हें तय समय से पहले वापस करने के विकल्प पर चर्चा कर रही है। पहले इन विमानों का परिचालन जेट एयरवेज द्वारा किया जाता था।
विस्तारा को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू होने के बाद यूरोप के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानों की मांग काफी हो सकती है और वह बोइंग 787 विमानों को इसमें लगा सकती है।
|