निवेश रणनीति बदलेगी विप्रो कंज्यूमर केयर | समरीन अहमद / बेंगलूरु May 27, 2020 | | | | |
कोविड-19 महामारी की वजह से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उत्पादों की मांग में आई तेजी को ध्यान में रखकर विप्रो कंज्यूमर केयर लिमिटेड (डब्ल्यूसीसीएल) का वीसी फंड हाइजीन, हेल्थ सप्लीमेंट और इम्युनिटी जैसे सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर निवेश का दायरा बढ़ाने की संभावना तलाश रहा है। इसके अलावा यह फंड नए जमाने की कंज्यूमर टेक और ग्रूमिंग कंपनियों में भी निवेश की योजना बना रहा है।
विप्रो कंज्यूकर केयर-वेंचर्स के प्रबंध निदेशक सुमित केशन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अजीम प्रेमजी समर्थित एफएमसीजी कंपनी की उद्यम पूंजी इकाई इन क्षेत्रों में निवेश के लिए एक दर्जन से ज्यादा स्टार्टअप के साथ बातचीत कर रही है।
केशन ने कहा, 'इन श्रेणियों के अलावा हम हाइजीन, इम्युनिटी निर्माण और डीआईवाई उत्पाद जैसी श्रेणियों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पर्सनल हाइजीन बाजार वर्ष 2023 तक बढ़कर 15 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है। डब्ल्यूसीसीएल वीसी फंड अगले 12 महीनों में 6 कंपनियों में 20 लाख डॉलर से लेकर 60 लाख डॉलर के बीच निवेश करेगा। फंड उन कंपनियों में निवेश के अवसर तलाश रहा है जो आकार में छोटी हैं और उनकी सालाना बिक्री करीब 12 करोड़ रुपये की है।
केशन ने कहा, 'हमारा उद्देश्य कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने और कंपनी को अपने दम पर चलने देना है।'
हालांकि मौजूदा अनिश्चिततापूर्ण समय में वीसी निवेश की गति धीमी रहने की आशंका है, लेकिन केशन का कहना है कि फंड के लिए सौदों का प्रवाह मजबूत है और निवेश के लिए 15 स्टार्टअप के साथ बातचीत पहले से ही चल रही है। उद्यम पूंजी फंड के पास 200 करोड़ रुपये की पूंजी है जिसे उसने अगले तीन साल के दौरान निवेश करने की योजना बनाई है।
|