हुआवे सुरक्षा जोखिम पर ब्रिटेन में नई जांच | |
एजेंसियां / 05 25, 2020 | | | | |
ब्रिटिश सरकार ने देश के 5जी नेटवर्क में हुआवे के शामिल होने के कारण किसी तरह के संभावित जोखिम के लिए नई जांच शुरू की है। यह कदम चीन की तकनीकी दिग्गज के खिलाफ अमेरिकी पाबंदी को देखते हुए उठाया गया है। ब्रिटेन में साइबर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले नैशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर हुआवे के उत्पादों के अतिरिक्त जोखिम की जांच कर रहा है, जो अमेरिकी पाबंदी के कारण उभर सकता है।
नैशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर के प्रवक्ता ने कहा, हमारे नेटवर्क की सुरक्षा और सुदृढ़ता काफी अहम है। हुआवे के खिलाफ अमेरिका में अतिरिक्त पाबंदी की घोषणा के बाद नैशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ब्रिटिश नेटवर्क पर उसके संभावित असर पर सावधानीपूर्वक नजर डाल रहा है।
इस महीने अमेरिका ने पाबंदी की योजना का ऐलान किया था। अमेरिका का हालिया कदम कोरोनावायरस महामारी की पृष्ठभूमि में अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान उठाया गया है। अमेरिकी पाबंदी हुआवे को सेमीकंडक्टर के डिजाइन में अमेरिकी तकनीक व सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगता है।
|